Features

आंकड़े: 2023 साउथ अफ़्रीका और क्विंटन डिकॉक का साल है

बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के बीच मैच में बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स का लेखा-जोखा

क्विंटन डिकॉक के शतकों का सिलसिला जारी है  Associated Press

4 - 2023 में चार बार साउथ अफ़्रीका 380+ का स्कोर बना चुका है, जिसमें तीन तो इसी विश्व कप में आ चुके हैं। इससे पहले 2015 में भी साउथ अफ़्रीका की टीम ने चार बार 380+ का स्कोर बनाया था, जो कि रिकॉर्ड है।

Loading ...

8 - इस साल साउथ अफ़्रीका ने 100 से अधिक रनों के अंतर से 8 मैच जीते हैं। इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम ने ऐसा किया था, जब उन्होंने 100+ रन के अंतराल से आठ मैच जीते थे। साउथ अफ़्रीका ने इस साल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 में से नौ मैच जीते हैं और केवल एक मैच गंवाया है।

 ESPNcricinfo Ltd

7 - साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार सात बार कम से कम 300 का स्कोर बनाया है, जो ऑस्ट्रेलिया (2007) और इंग्लैंड (2009) के साथ संयुक्त विश्व रिकॉर्ड है। अगले मैचों में साउथ अफ़्रीका इस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकता है।

174 - क्विंटन डिकॉक का 174 का स्कोर अब विश्व कप में किसी भी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऐडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जब उन्होंने 2007 विश्व कप फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 149 रन बनाए थे। (हालांकि क्रैम्प के कारण इस मैच में डिकॉक कीपिंग करने नहीं आए, लेकिन यह रिकॉर्ड उनके नाम रहेगा क्योंकि टॉस के समय टीम शीट में वह ही विकेटकीपर थे।)

1 - डिकॉक किसी भी विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बन चुके हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

3 - डिकॉक के नाम अब वनडे में तीन 150+ के स्कोर हो चुके हैं, जो कि किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए सर्वाधिक है। यह हाशिम अमला (4 बार 150+ का स्कोर) के बाद किसी भी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ के लिए दूसरा सर्वाधिक है।

10.58 - साउथ अफ़्रीका ने 2023 में 41 से 50 ओवरों के बीच 10.58 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल नौ में से छह पारियों में आख़िरी के 10 ओवरों में 100+ का स्कोर किया है।

19 - साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 19 छक्के लगाए, जो कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ किसी भी टीम का संयुक्त सर्वाधिक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 19 छक्के लगाए थे।

2 - साउथ अफ़्रीका के 19 छक्कों का रिकॉर्ड विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 25 छक्के लगाए थे।

3 - महमूदुल्लाह के नाम वनडे विश्व कप में तीन शतक हैं, जो कि बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक है। शाकिब अल हसन के नाम दो और मुश्फ़िकुर रहीम के नाम एक विश्व कप शतक हैं, जो उन्होंने 2019 में लगाए थे। महमूदुल्लाह के इससे पहले के दोनों शतक 2015 विश्व कप के दौरान आए थे।

Quinton de KockMahmudullahBangladeshSouth AfricaSouth Africa vs BangladeshICC Cricket World Cup

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशिटियन हैं