News

टी20 विश्व कप के सुपर 12 में भारत और पाकिस्तान का होगा आमना-सामना

शुक्रवार को आईसीसी ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ग्रुपिंग की घोषणा की

पिछली बार भारत और पाकिस्तान 2019 के विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे  PA Images via Getty Images

2019 के 50 ओवर के विश्व कप में एक-दूसरे से टकराने के दो साल से अधिक समय के बाद भारत और पाकिस्तान एक वैश्विक टूर्नामेंट में फिर से मिलेंगे। इस बार 2021 पुरुष टी 20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। यूएई और ओमान 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेगा।

Loading ...

शुक्रवार को, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-20 विश्व कप के पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिए समूहों की घोषणा की। पहले इस क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन भारत में किया जाना था लेकिन कोविड महामारी के प्रकोप के कारण इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करना पड़ा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद यह दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट है जो कोरोना माहामारी के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक आईसीसी ने तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि इसकी भी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। यूएई और ओमान में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में सभी टीमों को दो समूहों के बीच विभाजित किया जाएगा। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो यूएई में अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेला जाएगा।

सुपर 12 में भी टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें ग्रुप 2 में है। ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ गत चैंपियन वेस्ट इंडीज और अन्य दो क्वालिफायर - ए 1 और बी 2 शामिल हैं। ICC ने पुष्टि की है कि समूहों का चयन 20 मार्च, 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया था।

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "समूहों के द्वारा कुछ बेहतरीन मैच अप की पेशकश की जाती है और यह हमारे प्रशंसकों के लिए इस टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ाता है जो वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से हमारा पहला मल्टी-टीम इवेंट है। कोविड-19 के कारण हुए व्यवधान को देखते हुए, हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया था कि हम रैंकिंग के लिए कटऑफ की तारीख को ग्रुपिंग की प्रक्रिया से काफी नजदीक रखा जाए। ताकि सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका मिले।"

यह टूर्नामेंट पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन देश में महामारी के कारण बीसीसीआई ने इसे विदेशों में स्थानांतरित करने का फैसला किया। स्थानांतरण के बावजूद भारतीय बोर्ड ही इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा।

आईसीसी ने यूएई को 2020 में ही टूर्नामेंट के लिए बैक-अप वेन्यू के रूप में नामित किया था। हाल ही में खेले गए पीएसएल और भविष्य में खेले जाने वाले आईपीएल को ध्यान में रखते हुए ओमान को एक नए वेन्यू के रूप में जोड़ने का फैसला किया गया। यूएई 19 सितंबर से मध्य अक्टूबर तक आईपीएल 2021 के शेष मैंचों की भी मेजबानी करेगा।

आईसीसी ने महसूस किया कि ओमान को एक अतिरिक्त स्थान के रूप में जोड़ने के बाद दुबई, अबू धाबी और शारजाह में मुख्य मैदानों को सुपर 12 के चरण के लिए ताजा रखने में मदद मिलेगी।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के साथ ओमान को विश्व क्रिकेट के फ्रेम में लाना अच्छा है। इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा।"

बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं, उन्होने कहा कि ओमान, जो राउंड 1 में भाग लेने वाली टीमों में से एक है, वैश्विक मानचित्र पर आने के योग्य है: "विश्व कप की सह-मेजबानी ओमान को वैश्विक मंच पर लाएगी। वे क्वालिफायर भी खेल रहे हैं और अगर वे सुपर 12 में जगह बनाते हैं तो यह केक पर एक चेरी के जैसा होगा।"

टूर्नामेंट का 2020 संस्करण ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्धारित किया गया था और बाद में कोविड -19 महामारी के कारण ICC के द्वारा रद्द कर दिया था। बाद में भारत को इसकी मेजबानी सौंपी गई लेकिन कोरोमा महामारी के कारण इस फैसले को बदलना पड़ा।

AfghanistanOmanUnited Arab EmiratesBangladeshPapua New GuineaZimbabweSri LankaNew ZealandWest IndiesSouth AfricaAustraliaEnglandPakistanIndiaICC Men's T20 World Cup

नागराज गोलापुडी ESPNcricinfo के न्यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।