News

ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत की धमाकेदार एंट्री, अश्विन नंबर एक गेंदबाज़

जायसवाल की रैंकिंग में भी हुआ सुधार, रोहित और कोहली को घाटा

पंत ने चेन्नई में 39 और 109 रनों का योगदान दिया था  AFP/Getty Images

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बेहतरीन शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने ICC रैंकिग में धमाकेदार रीएंट्री ली है। ICC की टेस्ट बल्लेबाज़ों की हालिया रैंकिंग में पंत को काफ़ी बढ़ा उछाल मिला है और वह अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, प्रभात जयसूर्या की रैंकिंग में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। वहीं रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था और इससे उनकी रैंकिंग को घाटा हुआ है।

Loading ...

पंत लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। कार दु्र्घटना में चोटिल होने के बाद यह उनका पहला टेस्ट मैच था। चेन्नई में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत की 280 रनों की जीत में पंत ने 39 और 109 (सिर्फ़ 128 गेंदों में) का स्कोर बनाया। इस पारी की वजह से पंत 731 रेटिंग अंक के साथ सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले जायसवाल बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में छठे स्थान पर थे। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब वह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट इस सूची में 899 अंकों के साथ सबसे आगे हैं, जबकि केन विलियमसन 852 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। डैरिल मिचेल (760 अंक) और स्टीव स्मिथ (757 अंक) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखेने को मिली है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में उन्होंने पांच और छह रनों की पारियां खेली थी, इससे वह पांचवें स्थान से सीधे 10वें स्थान पर आ गए हैं। बाबर आज़म 11वें स्थान पर हैं और वह रोहित से चार रेंटिंग अंक पीछे हैं।

विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। उनकी रैंकिंग में भी पांच पायदान की फिसलन देखने को मिली है। वहीं बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांच पायदान ऊपर चढ़ कर 14वें स्थान पर आ गए हैं।

टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में सबसे बड़ा उछाल जयसूर्या ने लिया है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गॉल टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अब पांच स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग तालिका में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। पहले स्थान पर आर अश्विन हैं, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह के बाद जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और कगिसो रबाडा का नाम आता है। इसके बाद छठे स्थान पर रवींद्र जाडेजा, जबकि नाथन लायन सातवें स्थान पर आते हैं।

इस बीच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहली पारी में 114 रनों की पारी खेलने वाले कामिंडु मेंडिस बल्लेबाज़ों की सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rishabh PantYashasvi JaiswalPrabath JayasuriyaRohit SharmaJoe RootKane WilliamsonAfghanistanIrelandBangladeshZimbabweSri LankaPakistanIndiaNew ZealandWest IndiesSouth AfricaAustraliaEnglandNew Zealand tour of Sri LankaBangladesh tour of India