News

कानपुर आउटफ़ील्ड के हिस्से आई 'असंतोषजनक रेटिंग' और डीमेरिट अंक

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेल गए टेस्ट की पिच को 'बहुत अच्छा' रेटिंग मिली है

चेन्नई की पिच को संतोषजनक रेटिंग मिली है  BCCI

27 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच की आउटफ़ील्ड को ICC से 'असंतोषजनक' रेटिंग मिली है। इसके साथ ही वेन्यू के खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गई है।

Loading ...

कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी ओवर नहीं डाला जा सका था। वो भी तब जब तीसरे दिन खेल के समय के दौरान ज़रा भी बारिश नहीं हुई थी। इस मैच से पहले राज्य के PWD विभाग ने ग्रीन पार्क के स्टैंड्स को असुरक्षित करार दिया था, इसके साथ ही विभाग ने पदाधिकारियों को दर्शकों के लिए सीमित संख्या में ही अपर लेवल की सीट मुहैया कराने के निर्देश दिए थे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ग्रीन पार्क स्टेडियम का उपयोग राज्य सरकार के साथ हुए Mou के करार के तहत करता है। Mou के अनुसार सरकार के पास ज़मीन का मालिकाना हक़ है लेकिन स्टेडियम और उसके देखरेख की ज़िम्मेदारी UPCA के पास है।

कानपुर के स्टेडियम की काफ़ी आलोचना होने पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने (शुक्ला ख़ुद भी कानपुर से ताल्लुक रखते हैं) बचाव किया था, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेडियम के नवीनीकरण की ज़रूरत है

हालांकि लगभग ढाई दिनों का खेल व्यर्थ होने के बावजूद भारत ने 121.2 ओवरों में ही बांग्लादेश के सभी 20 विकेट चटकाए और ख़ुद 52 ओवरों में 7.36 रन प्रति ओवर की दर से 383 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि कानपुर की पिच को संतोषजनक रेटिंग ज़रूर मिली है।

ICC अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए आउटफ़ील्ड को बहुत अच्छा से अनफ़िट तक के पैमाने पर रेट करती है : बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनफ़िट। असंतोषजनक रेटिंग पर वेन्यू के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा जाता है, जबकि अनफ़िट रेटिंग पर तीन डीमेरिट अंक मिलते हैं। अगर किसी मैदान को पांच साल की अवधि में पांच या उससे अधिक डीमेरिट अंक मिलते हैं तब उस मैदान को 12 महीनों के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेज़बानी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

कानपुर के इतर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को 'बहुत अच्छा' रेटिंग मिली है। जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला करने वाले मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के मैदान की पिचों को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली है।

BangladeshIndiaIndia vs BangladeshIndia vs BangladeshBangladesh tour of India