News

कानपुर टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं शाकिब हल हसन

चेन्नई में हुए पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के ऑलराउंडर की उंगली में चोट लगी थी

दूसरा टेस्‍ट खेलेंगे शाकिब अल हसन  BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए शाकिब अल हसन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने ने इसकी पुष्टि की है।

Loading ...

शाकिब बुधवार को कानपुर में बांग्लादेश के अभ्यास प्रशिक्षण सत्र में दिखे, हालांकि वह अधिक समय तक वहां नहीं रहे। चेन्नई में पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब था, जहां उन्होंने भारत की पहली पारी के 53वें ओवर तक गेंदबाज़ी नहीं की और बहुत महंगे भी साबित हुए थे। प्रसारण में यह बताया गया था कि शाकिब उंगली की चोट से जूझ रहे थे। तब बांग्लादेश के बल्लेबाज़ी कोच डेविड हेम्प ने कहा था कि उन्हें चेन्नई में इसकी जानकारी नहीं थी। अब हथुरुसिंघे ने कानपुर में भी उस बात को दोहराया है।

उन्होंने कहा, "मैंने शाकिब के चोट के बारे में आधिकारिक तौर पर अपने फ़‍िजियो या किसी से भी ऐसा कुछ भी नहीं सुना है। वह अभी भी चयन के लिए उपलब्ध हैं।" शाकिब ने चेन्नई की पहली पारी में आठ ओवर में 50 रन देकर शून्‍य और दूसरी पारी में भी 13 ओवर में 79 रन देकर शून्‍य विकेट लिए। बांग्लादेश की 280 रन की हार में उन्होंने 32 और 25 रन बनाए।

यह पूछे जाने पर कि क्या शाकिब के प्रदर्शन ने उन्हें परेशान किया है? हथुरुसिंघे ने जवाब दिया, "मैं ऐसा नहीं मानता। मैं उनके प्रदर्शन से नहीं बल्कि हमारे समग्र प्रदर्शन से परेशान हूं। हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मुझे यकीन है कि वे (खिलाड़ी) भी सोच रहे होंगे कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि वे क्या करने में सक्षम है। मुझे लगता है कि उन्‍होंने दूसरी पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की।"

दो मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रहे बांग्लादेश को ख़ासकर पहली पारी में बेहतर बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की ज़रूरत है। कानपुर की परिस्थितियां मदद कर सकती हैं, क्योंकि पिच के चेन्नई की तुलना में कम जीवंत होने की उम्मीद है।

हथुरुसिंघे ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी कमियों और सुधार के बारे में बात की। "हमने आम तौर पर इस बारे में बात की कि यदि आप शुरुआत करते हैं, तो इसे बड़ा बनाएं। यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि कुछ लोगों को 30 गेंदें मिलीं और फिर वे आउट हो गए। हमें लंबे समय तक बेहतर करना होगा।"

चेन्नई में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था। उनके पास दाएं हाथ के बल्लेबाज़ महमुदुल हसन जॉय को लाने का विकल्प है, लेकिन हथुरुसिंघे ने कहा कि यह फै़सला अचानक लिया जाने वाला फै़सला नहीं होगा।

Shakib Al HasanChandika HathurusingheBangladeshIndia vs BangladeshBangladesh tour of India

अलगप्‍पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।