News

हाथुरूसिंघे: हम भारत को कड़ी टक्कर देंगे

बांग्लादेश के कोच को उम्मीद है कि शाकिब, मुशफ़िकुर और मेहदी भारत के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करेंगे

बांग्लादेश के कोच हाथुरुसिंघे प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान  PTI

शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज़ और मुशफ़िकुर रहीम ये तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके ऊपर बांग्लादेश की टीम विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने लिए आशा भरी निगाहों से देखती है। यह अलग बात है कि बांग्लादेश ने अपने 67 विदेशी टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ आठ मैचों में जीत हासिल की है लेकिन हालिया समय में उन्होंने कई बड़ी टीमों को चौंकाया भी है, जिसका उदाहरण पाकिस्तान की सीरीज़ में साफ़ देखने को मिला था।

Loading ...

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघे ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत से हमें काफ़ी आत्मविश्वास मिला है, जिसका लाभ इस सीरीज़ में भी मिलेगा। ऐसा नहीं है कि हमें उस सीरीज़ में जीत मिली, सिर्फ़ इसी कारण से हमारा आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर है। बल्कि हमने उस सीरीज़ के दौरान कई मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया और उससे निकलने में सफल रहे, इसी कारण से हमारी टीम का आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ा हुआ है। हम कई मैचों में विपक्षी टीम से पीछे थे, लेकिन जिस तरह से समय-समय पर हमारे खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया, उससे हमें इस सीरीज़ में लड़ने का विश्वास मिला है।"

बांग्लादेश की टीम को काफ़ी ज़्यादा भरोसा उनके कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी होगा, जिन्होंने हालिया समय में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है और कम उम्र के कारण भविष्य में भी उनसे काफ़ी उम्मीद रखी जा सकती है।

हाथुरुसिंघे ने कहा, "शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट में हमेशा एक बड़ी भूमिका निभाई है। जब भी वह उपलब्ध होते हैं, टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। अगर हम उनकी हरफनमौला क्षमताओं के कारण अतिरिक्त गेंदबाज़ या अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाना चाहें तो उनकी मौजूदगी से हमें वह विकल्प मिल जाता है। साथ ही उनका अनुभव भी हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।

"वह संभवतः सबसे लंबे समय तक खेलने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा उनके पास अनगिनत मैचों का अनुभव है और अभी वह बहुत ही अच्छी फ़ॉर्म में हैं। उनका हमारे टीम में होना काफ़ी ज़रूरी है। वह कौशल के साथ-साथ अन्य कई चीज़ें भी टीम में लाते हैं।"

"और मिराज़ के बारे में तो मैं कहूंगा कि वह पिछले पांच से छह वर्षों में सबसे बेहतर बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। जब भी शाकिब बाहर जाते हैं तो वह टीम को संभालने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी पर काफ़ी काम किया है और जाहिर तौर पर उनकी गेंदबाज़ी हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताक़त रही है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन फ़ील्डर भी हैं।"

भारत में अगर किसी भी टेस्ट टीम को सफलता हासिल करनी है तो उन्हें यह देखना होगा कि वह आर अश्विन और रवींद्र जाडेजा को कितना अच्छा खेल पाएंगे। इस मामले में बांग्लादेश की टीम काफ़ी हद तक मुशफ़िकुर पर निर्भर करेगी। चेन्नई में अभ्यास के दौरान वह अलग-अलग तरीक़े के स्वीप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे।

भारत में मुशफ़िकुर का टेस्ट औसत 55 से अधिक का है  Associated Press

हाथुरूसिंघे ने कहा, "मुशफिक़ुर ने मुझसे ख़ुद कहा कि कोच आप यह भूल गए हो कि भारत में मेरा औसत 55का है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और लंबे समय से उन्होंने जिस तरह से तैयारी की है, मैंने किसी को भी इतनी बारीक़ी से तैयारी करते नहीं देखा है। सचिन को तो मैंने तैयारी करते नहीं देखा लेकिन मैंने उनके बारे में जितनी भी रिपोर्टें पढ़ी हैं, मुशफ़िकुर भी वैसे ही हैं। जब क्रिकेट की बात आती है तो वह एक बहुत ही प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी हैं।"

बांग्लादेश ने भारत में तीन टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार मिली है। हाथुरसिंघे को उम्मीद है कि इस बार वे एक कड़ा मुक़ाबला पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन बांग्लादेशी टीम है। हमारे पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं, हमारे पास अनुभवी स्पिन आक्रमण है। इसके अलावा हमारी बल्लेबाज़ी में भी गहराई है।

उन्होंने आगे कहा, हमारे दो स्पिनर (शाकिब और मेहदी) काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी भी करते हैं, उनके नाम टेस्ट शतक भी है। इसके अलावा हमारे टीम के दो विकेटकीपर (लिटन दास और मुशफ़िकुर) हमारे प्रमुख बल्लेबाज़ भी हैं। इसी कारण से हमारे टीम का संतुलन काफ़ी ज़्यादा अच्छा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम भारत को कड़ा टक्कर देंगे।"

Mushfiqur RahimShakib Al HasanMehidy Hasan MirazChandika HathurusingheRavichandran AshwinRavindra JadejaBangladeshIndiaBangladesh tour of IndiaICC World Test Championship