श्रेयस अय्यर : मैं यह मैच नहीं खेलने वाला था
अय्यर ने कहा कि देर रात जब कप्तान रोहित शर्मा का कॉल आया तब उन्हें पता चला कि वह नागपुर वनडे खेलने वाले हैं

नागपुर वनडे में 36 गेंदों पर 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर पहले यह मैच नहीं खेलने वाले थे। अय्यर ने इस बात का खुलासा मैच के ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान किया।
विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के चलते मैच से बाहर हो गए थे और यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौक़ा मिला। हालांकि बाद में यह पता चला कि जायसवाल कोहली की जगह एकादश में शामिल नहीं किए गए हैं बल्कि अय्यर को कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
अय्यर को नागपुर में खेलने का पता उस समय चला जब देर रात उन्हें रोहित शर्मा ने कॉल किया।
मांजरेकर: गिल को ऐसा खेलता देख लगता है वह लंबी रेस के घोड़े हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे का विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथअय्यर ने कहा, "कितनी हास्यास्पद कहानी है। मैं पिछली रात मूवी देख रहा था, मुझे लगा मैं और जग सकता हूं लेकिन तभी मुझे कप्तान का कॉल आया और उन्होंने मुझे बताया कि मैं कल खेल सकता हूं क्योंकि विराट को घुटने में सूजन आ गई है और मैं तभी जल्दी से अपने कमरे में गया और सो गया।"
जब उनसे जायसवाल को उनके ऊपर तरजीह दिए जाने का सवाल पूछा गया तब उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया। अय्यर ने कहा, "मुझे पता है कि आप मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं लेकिन मैं इस समय जीत का जश्न मनाना चाहता हूं।"
जायसवाल को एकादश में शामिल किए जाने के चलते भारत को अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करना पड़ा जिसके चलते गिल नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि अगर कोहली एकादश में होते तो भारत का बल्लेबाज़ी क्रम कैसा होता।
अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में ख़ुद को सीमित ओवर में नंबर चार पर स्थापित किया है और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वह भारत की बल्लेबाज़ी की अहम कड़ी भी थे, जहां उन्होंने 66.25 की औसत से 468 रन बनाए। जिसमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई 105 रनों की पारी सहित दो शतक भी शामिल थे। उन्होंने 113.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जो कि मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे बेहतर था।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के बाद 19 फ़रवरी से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आग़ाज़ होना है और भारत को 20 फ़रवरी को अपना पहला मैच खेलना है।
नागपुर वनडे में भारत के शीर्ष क्रम को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत का शीर्ष क्रम कैसा होगा। चूंकि जायसवाल वनडे में अनकैप्ड थे तो ऐसा संभव है कि भारत ने उस स्थिति को सोचकर कि अगर कोई एक नियमित ओपनर चोटिल हो जाए तब ऐसी स्थिति में जायसवाल को मौक़ा दिया हो। गिल को मध्य क्रम में इसलिए भेजा गया हो ताकि समय आने पर अगर इसकी ज़रूरत पड़े तो गिल उसके लिए तैयार रह सकें। जायसवाल के बाएं हाथ का बल्लेबाज़ होना इसकी बड़ी वजह हो सकती है क्योंकि भारत के मध्य क्रम में कोई अन्य बाएं हाथ का बल्लेबाज़ नहीं है।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सहायक एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.