घुटने की चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली
कोहली को यह चोट मैच से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान लगी थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-Feb-2025
कोहली मैदान में मौजूद हैं, लेकिन नहीं खेल रहे हैं • BCCI
घुटने की चोट के कारण भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ विराट कोहली नागपुर का पहला वनडे नहीं खेल रहे हैं। उन्हें यह चोट मैच से एक दिन पहले लगी थी। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल ने ली है, जो तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा के साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि बुधवार शाम अभ्यास सत्र के दौरान कोहली के दाएं घुटने में यह चोट लगी थी। हालांकि अभी इस चोट की गंभीरता के बारे में अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन गुरूवार मैच से पहले वह टीम के अभ्यास के दौरान मैदान पर दिखे और घुटने में पट्टी लगाकर उन्होंने स्ट्रेचिंग भी किया।
BCCI द्वारा जारी टीम शीट के अनुसार जायसवाल, रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल का नाम श्रेयस अय्यर के बाद नंबर चार पर है। अगर कोहली फ़िट होते तो गिल ओपनिंग करते। हालांकि अभी इसमें फेरबदल संभव है क्योंकि भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर रहा है।
कोहिली का हालिया फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है और ख़राब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनकी रणजी वापसी भी निराशाजनक रही। वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरा करने से वह महज़ 94 रन दूर हैं। सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने यह कारनामा किया है, लेकिन कोहली उनसे तेज़ यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।