आंकड़े : दीप्ति शर्मा के अनोखे डबल ने दिलाई भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इकलौते महिला टेस्ट मैच में बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स का ब्योरा

347 - भारत ने नवी मुंबई में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से हराया। यह रन के हिसाब से महिला टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1998 में इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। किन्हीं और टीमों ने इसके बाद कभी भी 200+ रन से जीत नहीं हासिल की है।
1 - इंग्लैंड के ख़िलाफ़ छह घरेलू टेस्ट मैचों में यह भारत की पहली जीत है। हालांकि भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड को दो बार टेस्ट मैचों में हराया है।
27.3 - चौथी पारी में इंग्लैंड ने 27.3 ओवर बल्लेबाज़ी की, जो कि महिला टेस्ट मैचों में सबसे छोटी ऑलआउट पारी है। पिछला रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम था, जब वे 1935 के क्राइस्टचर्च टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 28.2 ओवरों में सिर्फ़ 44 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भी इंग्लैंड सिर्फ़ 35.3 ओवरों में ऑलआउट हो गई थी, जो कि टेस्ट इतिहास की चौथी सबसे छोटी पारी है।
378 - दोनों पारी को मिलाकर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कुल 378 गेंदों का सामना किया, जो कि महिला टेस्ट मैचों में किसी टीम द्वारा सबसे कम गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह न्यूज़ीलैंड के नाम था, जब उन्होंने 1935 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 544 गेंद खेले थे।
4.2 - इस मैच में 4.2 के रन रेट से रन बने, जो कि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर रेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इसी साल हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के नाम था, जहां पर 3.67 के स्कोरिंग रेट से रन बने थे।
5.3 - पहली पारी में अपना 5-विकेट हॉल पूरा करने के लिए दीप्ति शर्मा ने सिर्फ़ 5.3 ओवर लिए, जो कि पंजा खोलने के लिए सबसे कम ओवर लेने का विश्व रिकॉर्ड है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 1985 के कटक टेस्ट में भारत की गार्गी बनर्जी ने अपना पंजा खोलने के लिए 9.4 ओवर लिए थे। बनर्जी ने इस पारी में कुल छह विकेट लिए थे।
9 - दीप्ति ने इस मैच में हर नौ गेंद पर विकेट हासिल की, जो कि एक टेस्ट मैच में 8+ विकेट लेने वाली किसी भी गेंदबाज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। उन्होंने बेटी विल्सन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 1958 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हर 16 गेंदों में विकेट लेते हुए कुल 11 विकेट लिए थे।
2 - शुभांगी कुलकर्णी के बाद एक ही टेस्ट में अर्धशतक और 5-विकेट हॉल का डबल बनाने वाली दीप्ति विश्व क्रिकेट की सिर्फ़ दूसरी महिला टेस्ट खिलाड़ी बनीं। शुभांगी ने ऐसा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 1985 के अहमदाबाद टेस्ट में किया था।
19 - दूसरे दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे, जो कि महिला टेस्ट मैचों में संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1958 में खेले गए जंक्शन ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन 24 विकेट गिरे थे। वहीं पहले दिन 410 रन बने थे, जो कि एक दिन में तीसरा सर्वाधिक स्कोर था।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.