News

अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी इंडिया ए महिला टीम

इस दौरे पर तीन एकदिवसीय, तीन टी20 और एक चार दिवसीय मैच भी खेला जाएगा

तालिया एकदिवसीय और टी20 मैचों में कप्तानी करेंगी  BCCI

इंडिया ए महिला टीम अगस्त महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर वह तीन वनडे, तीन टी20 और एक चार दिवसीय मैच भी खेलेगी। इस दौरान तालिया मैक्ग्रा, किम गार्थ और मेगन शूट जैसी खिलाड़ी भी खेलती नज़र आएंगी।

Loading ...

टी20 श्रृंखला ब्रिस्बेन में खेली जाएगी, जबकि एकदिवसीय मैच मकाए में मेले खेले जाएंगे। वहीं चार दिवसीय मैच गोल्ड कोस्ट में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान मैकग्रा टी20 और एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करेंगी। जबकि एकदिवसीय मैचों की कमान चार्ली नोट के हाथों में होगी।

मैकग्रा ने कहा कि वह इस सीरीज़ और इंडिया ए से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। जबकि राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ़्लेगलर ने कहा कि यह दौरा इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से काफ़ी मददगार साबित होगा।

बांग्लादेश में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया सितंबर के मध्य में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अगस्त में पहले टी20 श्रृंखला होगी जिसके मुक़ाबले 7, 9 और 11 अगस्त को खेले जाएंगे। वहीं तीन एकदिवसीय मैच 14,16 और 18 अगस्त को खेले जाएंगे। जबकि चार दिवसीय मैच 22 से 25 अगस्त के दौरान खेला जाएगा।

आप तीनों ही श्रृंखला के लिए चयनित ऑस्ट्रेलियाई दल यहां देख सकते हैं

Tahlia McGrathKim GarthMegan SchuttIndia WomenAustralia WomenIndia A tour of Australia