घुटने की चोट के चलते नीतीश रेड्डी इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर
अर्शदीप भी चौथे टेस्ट से बाहर, चोटों से भारत की तैयारियां प्रभावित

भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के इंग्लैंड दौरे के बचे हुए हिस्से से बाहर हो चुके हैं। BCCI के अनुसार उनके बाएं घुटने में चोट है। ESPNcricinfo को पता चला है कि यह चोट रेड्डी को रविवार को मैनचेस्टर में जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है।
यह घटनाक्रम चौथे टेस्ट की तैयारियों के लिहाज़ से भारत के लिए एक और झटका है। यह टेस्ट एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी के तहत मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होना है। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं और इनमें से अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इस बीच अंशुल कम्बोज को सीम बॉलिंग विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इन सबके अलावा जसप्रीत बुमराह की वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं, जिसकी वजह से वह सीरीज़ के सिर्फ़ तीन टेस्ट खेल पाएंगे। बुमराह पहले और तीसरे टेस्ट में खेले थे, और भारत ने संकेत दिए हैं कि वे उन्हें ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेलने को लेकर "झुकाव" रखते हैं क्योंकि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का ब्रेक है।
लीड्स में पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद रेड्डी ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला। बर्मिंघम में वह खास असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने मैच में सिर्फ़ दो रन बनाए और छह ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि लॉर्ड्स में उन्होंने अहम टॉप-ऑर्डर विकेट चटकाए। पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों ओपनर, बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली को एक ही ओवर में आउट किया और दूसरी पारी में फिर से क्रॉली को आउट किया। उन्होंने बल्ले से 30 और 13 रन भी बनाए।
रेड्डी तीसरे टेस्ट में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद कर रहे होंगे, हालांकि वह संभवतः ध्रुव जुरेल के साथ जगह के लिए प्रतिस्पर्धा में होते। जुरेल ओल्ड ट्रैफ़र्ड में विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं अगर ऋषभ पंत, जो उंगली की चोट से उबर रहे हैं, को बतौर स्पेशलिस्ट बैटर ही उतारा जाता है।
भारत ने अब तक तीनों टेस्ट में सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाया है। पहले टेस्ट में शार्दूल ठाकुर खेले थे, जिन्हें बर्मिंघम में रेड्डी ने रिप्लेस किया। अगर भारत इसी संयोजन को बरक़रार रखना चाहता है और रेड्डी अनुपलब्ध रहते हैं, तो ठाकुर की वापसी ओल्ड ट्रैफ़र्ड में हो सकती है।
इंग्लैंड इस समय सीरीज़ में 2-1 से आगे है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.