मैच (32)
GSL (2)
MAX60 (9)
Vitality Blast Men (12)
Blast Women League 2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Women (4)
ख़बरें

बुमराह को खिलाने को लेकर मैनेजमेंट उत्सुक, पंत खेल सकते हैं बतौर बल्लेबाज़

अगर पंत पूरी तरह फ़िट नहीं हुए तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर मिल सकती है जगह

Jasprit Bumrah arrives for training, Beckenham, July 17, 2025

जसप्रीत बुमराह अब तक सीरीज़ में 21.00 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं  •  PTI

एक बार फिर वही सवाल सभी के सामने है: क्या जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या द ओवल में होने वाले आख़िरी टेस्ट से पहले उन्हें मिलेगा आराम? इस सवाल का सटीक जवाब चौथे टेस्ट के ठीक पहले वाली शाम ही मिलेगा, जो 23 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन गुरुवार को इस बात का इशारा भारतीय टीम की तरफ़ से मिला है कि ओल्ड ट्रैफ़र्ड में शायद बुमराह खेलते हुए नज़र आएं।
भारत के सहायक कोच रयान टेन डेश्काटे ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा, "बुमराह के खेलने के ऊपर फ़ैसला अभी नहीं लिया गया है। हम जानते हैं कि बुमराह आख़िरी दो टेस्ट में से कोई एक टेस्ट खेलेंगे। अब जबकि मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट करो या मरो का हो चुका है लिहाज़ा हम उन्हें खिलाने को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन यह हम अभी नहीं कह सकते, हमें और भी चीज़ें देखना है। हम वहां कितने दिन खेल रहे हैं, हमारी जीत की उम्मीद कितनी है। सीरीज़ के आख़िरी दो मुक़ाबले बेहद अहम हैं।"
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी में आने से पहले बुमराह को लेकर तस्वीर बिल्कुल साफ़ थी, BCCI की मेडिकल टीम के साथ बातचीत के बाद ही यह फ़ैसला लिया गया था कि बुमराह पांच में से तीन मैच ही खेलेंगे। उसी हिसाब से उन्होंने लीड्स में सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला और फिर एजबेस्टन टेस्ट में बाहर बैठे। बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट झटका था जबकि दूसरी पारी में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी। इसके बाद भारत के पास आठ दिन का ब्रेक था लेकिन इसके बावजूद बुमराह बर्मिंघम टेस्ट नहीं खेले थे और फिर इसके लिए उन्हें काफ़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने तो स्काई क्रिकेट के साथ बातचीत में बोल दिया था कि खिलाड़ी के पास इस बात का अधिकार नहीं होना चाहिए कि वह कौन सा मैच खेले या नहीं बल्कि इसका फ़ैसला टीम मैनेजमेंट को करना चाहिए।
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए बुमराह ने मैच में सात विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी में एक बार फिर उनके नाम पांच विकेट हॉल था। अब एक बार फिर तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का विराम है, ऐसे में एक बार फिर सभी के ज़ेहन में वही सवाल है। टीम मैनेजमेंट इसलिए भी पेशोपेश की स्थिति में है कि वर्कलोड मैनेजमेंट सिर्फ़ बुमराह का नहीं बल्कि दूसरे स्ट्राइक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का भी देखना ज़रूरी है। सिराज ने इस सीरीज़ में 109 ओवर डाले हैं, उनसे ज़्यादा सिर्फ़ शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने ही गेंदबाज़ी की है।
मंगलवार को लॉर्ड्स में खेलने वाले तीनों ही तेज़ गेंदबाज़ बुमराह, सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाज़ी नहीं की थी और वे सभी सिर्फ़ बेसिक फ़िटनेस पर ध्यान दे रहे थे। हालांकि सिराज ने बल्लेबाज़ी की थी और शायद लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी के उस सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे जब वह बशीर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से बोल्ड हो गए थे।
भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत ने न तो बल्लेबाज़ी की थी और न ही विकेटकीपिंग। ऐसा लगता है कि वह अभी तक उंगली में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। लेकिन टेन डेश्काटे पूरी तरह से मैनचेस्टर में पंत के खेलने को लेकर आश्वस्त हैं, बस सवाल ये है कि वह कीपिंग करेंगे या नहीं।
"मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पंत बल्लेबाज़ी शुरू कर देंगे। मुझे नहीं लगता कि आप पंत को टेस्ट मैच से बाहर रख सकते हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में दर्द और चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी। अब जब हमारे पास समय है तो इससे उंगली और बेहतर ही होगी। कीपिंग आख़िरी चीज़ है जिसपर हमें फ़ैसला लेना है, हम नहीं चाहते के कि पारी के दौरान हमें एक बार फिर कीपर को बदलना पड़े।"
रयान टेन डेश्काटे, सहायक कोच, भारत
कहीं इसका यह मतलब तो नहीं कि भारत मैनचेस्टर में ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर खिलाने पर विचार कर रहा है और पंत बतौर बल्लेबाज़ खेलेंगे? टेन डेश्काटे ने भी इस बात से इंकार नहीं किया, "जुरेल हमारे समीकरण में हैं, लेकिन पंत तभी बल्लेबाज़ी और कीपिंग करेंगे जब वह पूरी तरह फ़िट हों।"
इस बीच अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह की उंगली में भी चोट (कट गई) आई है, और यह उसी हाथ (बाएं) की उंगली है जिससे वह गेंदबाज़ी करते हैं। चोट के तुरंत बाद अर्शदीप मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उनकी उंगलियों में पट्टी नज़र आई। टेन डेश्काटे ने कहा कि अभी साफ़ नहीं है कि उन्हें उंगली में टांके की ज़रूरत है या नहीं और क्या वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए समीकरण में हैं या नहीं।

नागराज गोल्लापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।