गौतम गंभीर और भारत को टेस्ट क्रिकेट के बदलाव के दौर में दीर्घकालिक सोच अपनानी होगी
हालिया टेस्ट सीरीज़ में मिली हार से भारत के कोच पर दबाव बढ़ा है, लेकिन सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में टीम की कामयाबी उन्हें भरोसा दे सकती है

एक टीम, एक कोच। खिलाड़ी चाहते हैं कि अलग-अलग फ़ॉर्मैट में उन्हें एक जैसी भाषा और सोच का सामना करना पड़े • Ayush Kumar/ICC/Getty Images