News

चयन से जुड़े सवाल : नंबर चार पर कौन? कौन लेगा जाडेजा की जगह?

राहुल और जाडेजा के बाहर होने के चलते भारत को बड़े निर्णय लेने होंगे

मांजरेकर : भारत का दबाव में लगातार बिखर जाना चिंता का सबब है

मांजरेकर : भारत का दबाव में लगातार बिखर जाना चिंता का सबब है

हैदराबाद टेस्ट में भारत की क़रीबी हार का पोस्टमार्टम संजय मांजरेकर के साथ

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगता है। केएल राहुल और रवींद्र जाडेजा शुक्रवार से विशाखापट्टनम में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading ...

नंबर चार पर कौन?

श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते देखा जा सकता है। अय्यर दूसरी पारी में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज़ भी प्रभावित नहीं कर पाया था। हालांकि अय्यर को पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी। दूसरी पारी में जिस तरह से इंग्लैंड का स्पिन अटैक भारतीय टीम पर हावी हुआ, उसे देखते हुए भारतीय टीम के पास स्पिन की बेहतर काट अय्यर ही हैं। क्योंकि रोहित शर्मा को छोड़कर भारत के बल्लेबाज़ी लाइन अप के पास उतना अनुभव नहीं है।

जाडेजा की जगह कौन?

कुलदीप यादव इस दौड़ में सबसे आगे हैं। उन्होंने आठ टेस्ट मैचों के करियर में तीन बार पांच विकेट हॉल लिए हैं। हालांकि वह हैदराबाद टेस्ट में भी बतौर रिस्ट स्पिनर एक प्रभावी विकल्प हो सकते थे लेकिन भारतीय टीम ने बेहतर बल्लेबाज़ी उनके ऊपर अक्षर पटेल को तरजीह दी।

भारत ने सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो अन्य स्पिनर को भी अपने दल से जोड़ा है। हालांकि जाडेजा की जगह भरना इतना आसान नहीं है, वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही भारतीय टीम के लिए अहम रोल अदा करते हैं। जबकि कुलदीप और सौरभ सिर्फ़ किसी एक विधा में ही टीम इंडिया के काम आ सकते हैं। वहीं सुंदर के पास गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की क्षमता है।

रजत पाटीदार बनाम सरफ़राज़ ख़ान

रजत पाटीदार दौड़ में आगे इसलिए हैं क्योंकि उन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले ही दल में शामिल कर लिया गया था। लेकिन क्या प्लेइंग इलेवन में सरफ़राज़ ख़ान की भी जगह बन सकती है? भारत को बल्लेबाज़ी में गहराई चाहिए और यह दोनों काफ़ी समय से भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं।

पाटीदार को बड़े मैचों के प्रति अपने टेंपरामेंट के लिए जाना जाता है जबकि सरफ़राज़ तेज़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों में से किसी एक का दूसरा टेस्ट खेलना लगभग तय है। लेकिन अगर भारतीय टीम जाडेजा की जगह कुलदीप को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी में गहराई सुनिश्चित करने के लिए सरफ़राज़ और पाटीदार दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह देनी पड़ सकती है।

इन दोनों को खिलाने का मतलब होगा कि भारतीय टीम को फिर चार गेंदबाज़ों के साथ उतरना पड़ेगा। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में चार और जबकि दूसरी पारी में सात ओवर डाले थे। तो क्या भारत भी पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तर्ज पर ही अपनी गेंदबाज़ी लाइन अप तय करेगा?

KL RahulRavindra JadejaShreyas IyerKuldeep YadavSaurabh KumarRajat PatidarSarfaraz KhanIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of India

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।