मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल और रवींद्र जाडेजा

सौरभ कुमार, सरफ़राज़ ख़ान और वॉशिंगटन सुंदर को बुलावा

Ravindra Jadeja dismissed Joe Root, India vs England, 1st Test, Hyderabad, 1st day, January 25, 2024

रवींद्र जाडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में पांच विकेट लिए थे  •  BCCI

अलग-अलग चोट के कारण रवींद्र जाडेजा और केएल राहुल 2 फ़रवरी से होने वाले विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
जाडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था, वहीं राहल के दाहिने जांघ में दर्द है। मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।
भारतीय टीम पहले ही पहला टेस्ट हारकर सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ रही है। जाडेजा, राहुल और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यह टीम और भी कमज़ोर दिखेगी। कोहली ने पहले ही व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट के लिए ख़ुद को अनुपलब्ध कर लिया था।
जाडेजा भारत की दूसरी पारी के दौरान रनआउट हुए थे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 87 रन भी बनाया था। राहुल ने भी पहली पारी में 86 रन बनाए थे।
राहुल की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार डेब्यू कर सकते हैं, जिन्हें विराट कोहली की जगह पर दल में जगह मिली थी। वहीं जाडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आ सकते हैं, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चटगांव में खेला था।
हालांकि जाडेजा की ऑलराउंड क्षमताओं के कारण सुंदर भी जगह मिल सकती है। सुंदर ने चार टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 66 की औसत से रन बनाए हैं, हालांकि उनके नाम 50 की गंभीर औसत से सिर्फ़ छह विकेट हैं।
वहीं कुलदीप के नाम आठ टेस्ट में 21.55 की औसत से 34 विकेट हैं। उन्हें चटगांव के अपने आख़िरी टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला था, जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए थे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश ख़ान, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार