News

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए शमी और किशन

दीपक चाहर भी पारिवारिक कारणों से वनडे सीरीज़ के लिए अनुपलब्ध, बंगाल के आकाश दीप को मौक़ा

शमी आख़िरी बार डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल के दौरान किसी टेस्ट मैच में नज़र आए थे  BCCI

भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पूरी तरह फ़िट नहीं होने के कारण साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। उनका टीम में चयन फ़िटनेस पर आधारित था और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें क्लीयरेंस नहीं दी है। फ़िलहाल वह एनसीए की निगरानी में हैं और उनकी जगह किसी को भी भारतीय टेस्ट दल में शामिल नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इस टेस्ट दल में पहले से ही पांच तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं।

Loading ...

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज़ से नाम वापिस ले लिया है। उन्होंने बीसीसीआई से उपलब्ध ना होने का अनुरोध किया था, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया। अब केएस भरत टेस्ट दल में इशान की जगह लेंगे। इशान इससे पहले टी20 सीरीज़ में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला।

वहीं वनडे टीम में शामिल एक और तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर भी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। पारिवारिक मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए दीपक ने ख़ुद को अनुपलब्ध बताया है। उनकी जगह टीम में बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को शामिल किया गया है, जो फ़िलहाल इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ़्रीका में ही हैं। एशियाई खेलों में शामिल होने के बाद यह भारतीय टीम में उनका पहला बुलावा है।

उन्होंने इस साल के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के 6 मैचों में 11 की औसत और सिर्फ़ तीन की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर उनके नाम 28 लिस्ट ए मैचों में 42 विकेट हैं।

श्रेयस अय्यर वनडे टीम में शामिल हैं, लेकिन वह पहले मैच के बाद टेस्ट दल से जुड़ जाएंगे और दूसरे व तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम भी टेस्ट दल से जुड़ेगी और इंडिया ए के साथ सेवाएं दे रहे बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाज़ी कोच राजीब दत्ता और फ़ील्डिंग कोच अजय रात्रा वनडे टीम के साथ कोचिंग स्टाफ़ के रूप में रहेंगे।

तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ होने के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज़ आगामी रविवार से शुरू होगी। इसके बाद बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होगी।

Mohammed ShamiDeepak ChaharAkash DeepIndiaSouth AfricaSouth Africa vs IndiaIndia tour of South Africa