Features

रेटिंग्स: श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अपनी शतकीय पारी से बने टॉपर

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली जीत में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा

दूसरे वनडे में श्रेयस और शुभमन ने शतक लगाए  BCCI

इंदौर में हुए दूसरे वनडे मैच में भी भारत ने जीत की लय बरकरार रखी और 99 रनों (डीएलएस पद्धति के अनुसार) से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जहां शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक ठोकने के साथ ही 200 रनों की साझेदारी की तो वहीं के एल राहुल और सूर्यकुमार की तूफ़ानी पारियों ने इंदौर की खेलप्रेमी जनता का दिल जीत लिया। रही सही कसर भारत के गेंदबाज़ों ने पूरी कर दी। अश्विन और जाडेजा की स्पिन गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर सके। इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ पर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

Loading ...

क्या सही क्या गलत

भारत के लिए आज ज़्यादातर चीज़ें सकारात्मक ही रही। सलामी बल्लेबाज़ी से लेकर मध्यमक्रम तक सभी ने अपने बल्ले का हुनर दिखाया। श्रेयस-गिल की 200 रनों की शानदार साझेदारी ने आईसीसी विश्व कप की बेहतरीन तैयारियों को पुख्ता किया । और उसके बाद सूर्यकुमार और के एल राहुल का बल्ला भी बता गया कि वे मध्यक्रम में वे भी तैयार हैं। वहीं गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया। पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने दो जल्दी जल्दी विकेट लिये तो अश्विन और जाडेजा ने स्पिन डिपार्टमेंट अच्छे से संभाला और टीम इंडिया के लिए जीत तय कर दी। हालांकि फ़ील्डिंग भारत के लिए एक चिंता का विषय बन रही है। आज भी दो कैच छोड़े गए।

प्लेयर रेटिंग्स ( 1 से 10, 10 सर्वश्रेष्ठ)

ऋतुराज गायकवाड़, 4 : इनके बल्ले से आज रन नहीं निकल पाए। शुरुआत में स्विंग होती गेंद को ऋतुराज संभाल नहीं सके। सटीक लाइन और लेंथ वाली गेंद को छेड़ना ऋतुराज के लिए भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइक गेंदबाज़ों ने अपना काम बख़ूबी किया और ओपनर का विकेट लेने में क़ामयाब रहे।

शुभमन गिल, 10: अपने पिछले मैच का फ़ॉर्म गिल ने दूसरे वनडे में भी जारी रखा। सलामी बल्लेबाज़ के रुप में टीम को सधी हुई शुरुआत दी और लगातार उनके बल्ले से रन भी बनते रहे। पहला विकेट गिरने के बाद भी श्रेयस के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और समय-समय पर बड़े शाट्स खेलकर अपने हुनर का सुबूत भी देते रहे।

श्रेयस अय्यर, 10: चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस ने तीन नंबर पर जिम्मेदारी से बल्ला चलाया। उनके शतक में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी प्रहार था और स्पिन गेंदबाज़ के लिए भी सबक। गिल के साथ उन्होंने साझेदारी भी बख़ूबी निभाई और मिडिल ओवर्स में रन रेट को भी गिरने नहीं दिया।

के एल राहुल, 8: कप्तान के रुप में राहुल ने चार नंबर की जगह को ठोस बना दिया है। आख़िरी 20 ओवर में आए राहुल ने मिली जुली पारी खेली और अपनी टीम को 399 तक पहुंचाने के लिए पारी को मोमेन्टम भी दिया। अर्धशतक के साथ ही राहुल के बल्ले से कुछ बेहतरीन हवाई शाट्स भी देखने को मिले।

सूर्यकुमार यादव, 9: जिस एक्स फैक्टर की बात कई दिग्गज सूर्यकुमार के बारे में कर चुके हैं वैसा ही कुछ देखने को मिला चाहे लगातार चार छक्के जमाने की बात हो या फिर आख़िर तक टीम इंडिया को 400 के स्कोर के क़रीब तक ले जाने की जिम्मेदारी, दोनों ही बातों में सूर्यकुमार ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया और जता दिया कि वे मैच का रुख़ पलटने का माद्दा रखते हैं।

इशान किशन, 6 : पांचवें नंबर के बल्लेबाज़ के रुप में इशान ने अपने बल्ले का हुनर दिखाया और खु़द को एक एक्स्ट्रा विकेटकीपर के रुप में टीम में अपना स्थान पुख्ता किया हुआ है। जब भी ज़रूरत पड़ी है वे बड़े शाट्स भी खेलते हुए दिखाई दिए और आख़िरी ओवरों में भी उनका बल्ला खामोश नहीं रहा, हालांकि वह अपनी पारी को बड़ी कर सकते थे।

रवीन्द्र जाडेजा, 8: आख़िरी ओवरों में आकर जाडेजा ने सूर्यकुमार का साथ बल्लेबाज़ी में दिया और साथ ही गेंदबाज़ी में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। तीन महत्वपूर्ण विकेटों के साथ एक बार फिर ये तय हो गया कि जाडेजा ना केवल बल्ले से बल्कि अपनी घूमती गेंदों से भी आईसीसी विश्व कप में विपक्षी खेमे के लिए सिरदर्द साबित होंगे।

शार्दुल ठाकुर, 5: बारिश के ठीक बाद शार्दुल को जिम्मेदारी मिली। अपनी सटीक लाइन लेंथ से रनों की गति पर लगाम लगाए रखी और विस्फ़ोटक बल्लेबाजी की किसी भी आशंका को भी दर किनार करने में क़ामयाब रहे लेकिन उनका विकेट वाला खाता खाली ही रहा और उनके हाथ से एक कैच भी छूटा।

रविचंद्रन अश्विन, 9: भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही मास्टर स्ट्रोक लगाने वाले अश्विन की घुमती हुई गेंदों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को परेशान किया। अश्विन की गेंदें काफ़ी अच्छी स्पिन ले रही थी और उस पर उनका गति का मिश्रण इसे खेलने में और कठिन बना रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वॉर्नर को दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने के लिए मज़बूर होना पड़ा और अश्विन ने तीन अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी हार की ओर धकेल दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा, 7.5 : एक बार फिर कृष्णा ने साबित किया कि वे नई गेंद से विकेट लेने में क़ामयाब होते हैं। लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम को ना केवल ध्वस्त किया बल्कि अगर मेहमान टीम के शुरुआती विकेट नहीं होते तो वे तूफ़ानी शुरुआत दे सकते थे।

मोहम्मद शमी: 6, बारिश के पहले शमी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए आईसीसी विश्व कप से पहले एक बार फिर अपने बेहतरीन फ़ॉर्म को दिखा दिया। हालांकि बारिश के पहले उन्होंने सिर्फ़ 24 गेंद ही डाली लेकिन इसमें वेरिएशन के लिहाज़ से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाली सभी गेंदें थी।

Shubman GillShreyas IyerIndiaAustraliaIndia vs AustraliaAustralia tour of India