मिल गया आखिरी विकेट, बोल्ड कर दिया है जाडेजा ने, भारत को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई है
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे at Indore, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sep 24 2023 - मैच का परिणाम
इस मैच से बस इतना ही। अगले मैच में फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। मैं फ़िटनेस के नज़रिए से अभी काफ़ी ठीक हूं। मैंने पिछले कुछ महीनों में काफ़ी मेहनत किया है। इसमें मेरे साथियों और फैमिली ने काफ़ी मदद की है। अभी मैं अच्छा फील कर रहा हूं। इससे पहले मैं सिर्फ़ टीवी पर मैच देख रहा था और अब मैं यहां खेल रहा हूं। हालांकि मैंने ख़ुद पर भरोसा किया, यह सबसे ज़्यादा ज़रूरी था। आज मेरा प्लान सिर्फ़ V में खेलने का था। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था। आज बस प्रयास था कि मैं पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताऊं। मैं कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकता हूं। तीसरा नंबर कोहली का स्थान है, जो एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनसे वह पॉज़िशन नहीं ले सकता लेकिन मुझे जहां बोला जाएगा, मैं बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं।
के एल राहुल: मैंने जब आज पहली बार पिच को देखा था तो नहीं लगा था कि विकेट इतना स्पिन करेगा। हालांकि हमारी टीम में कुछ अच्छे स्पिनर हैं। इतने खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। कोच और कप्तान को फ़ैसला लेना है कि वह किसे प्लेइंग 11 में चुनेंगे लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है कि हर खिलाड़ी अपने रोल को समझते हुए अच्छा खेल रहे हैं। हमने आज के मैच में भी कुछ कैच ड्रॉप किए, जो अच्छी बात नहीं है लेकिन जब आप हर दूसरे दिन ट्रेवल करें और इस तरह के कंडीशन में खेलें तो यह मुश्किल हो जाता है। अच्छी फ़ील्डिंग के लिए फ्रेश रहना ज़रूरी है और हम लगातार अपने बॉडी को फ्रेश रखने की कोशिश करेंगे। अगले मैच में हमारे सभी सीनियर खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। वहां उन्हें थोड़ा गेम टाइम मिलेगा। 50 ओवर तक मैदान पर खड़े रहना ज़रूरी है। ताकि आप इसके आदि हो सकें।
स्टीव स्मिथ: आज शुरुआत में श्रेयस और गिल ने जिस तरह का खेल दिखाया वह शानदार था। उसके बाद राहुल और सूर्या ने वह किया जिसके बारे में हम पहले से ही जानते हैं। हमें लगा था पिछली दिन हुई बारिश के कारण विकेट थोड़ा सा स्टीकी होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले कुछ वनडे मैचों में हमें हार मिली है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम जल्दी वापसी करेंगे।
भारत को 99 रनों की जीत मिली है (डीएलएस पद्धति के अनुसार)। अश्विन औऱ जाडेजा ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की स्पिन परीक्षा ली और वे उसमें पास नहीं हो सके। जाडेजा ने तीनों ही विकेट में बल्लेबाज के स्टंप बिखेर दिए।
कवर्स में खेला है, आफ स्टंप की लाइन, बाउंड्री पर फील्डर तैनात रन मिलेगा
आखिरकार बोल्ड कर दिया है, मिडिल स्टंप उखड़ गया और बत्तियां जलने लगी, स्लो गेंद थी,
आफ स्टंप के बाहर की लाइन रखी हुई है, गति में परिवर्तन, टाइम नहीं हुआ शाट
दो रन मिलेंगे, रनों की गति में तेजी आई है
इस बार लोअर फुलटास दी है आफ स्टंप पर, तेजी से रन निकाला, नहीं ताड़ पाए जाडेजा
फिर से वहीं गई गेंद, बाहरी किनारा लगा और थर्ड मैन पर फील्डिंग ठीक से नहीं हुई, चार रन के लिए, गति में परिवर्तन किया था लेकिन और मिडिल स्टंप की गेंद थी
आफ स्टंप के बाहर की गेंद, खुद के लिए जगह बनाई और थर्ड मैन की दिशा में खेला है, चार रन के लिए
छह ओवर और बचे हैं लेकिन काफी बड़ा लक्ष्य है सामने
फिर से शार्प टर्न हुई है, आफ स्टंप की लाइन, काफी घूमी गेंद, एक पैर निकालकर खेला है डिफेंड किया
तेजी से आई गेंद, आफ स्टंप की लाइन, डिफेंड किया है
ये बाहर की तरफ हुई टर्न, कोई रन नहीं
एकऔर छक्का मारा है, मिड विकेट की दिशा में
गति का मिश्रण कर रहे हैं, स्लो गेंद थी, आफ स्टंप के बाहर, लांग आफ की ओर गई गेंद
लेग स्टंप की लाइन, ठहर कर आई गेंद, स्क्वेयर लेग की दिशा में ऊंचा हवा में खेला है
अब लड्डू बाल नहीं मिल रही है, आफ स्टंप की लाइन, गुड लेंथ का टप्पा, कवर्स की ओर खेला है,
एक रन मिलेगा, धीरे से खेला है
इस बार एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला है, आफ स्टंप की लाइन
फिर से वहीं मारा है, ओवर पिच गेंद, फ्लो में बल्ला घुमने पर मिडविकेट की तरफ ही मार रहे हैं बल्लेबाज, चार रन के लिए
घुमा कर मारा है इस बार फिर से मिड विकेट की ओर, बल्ले पर ही आई गई गेंद और बल्ले के फ्लो के साथ ही छक्का गया ऊंचा और बड़ा
आफ स्टंप की लाइन, गुड लेंथ पर, लांग आफ की तरफ खेला है
2W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर | |
टॉस | ऑस्ट्रेलिया, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत आगे 3-मैच की सीरीज़ 2-0 |
मैच नंबर | वनडे नं. 4654 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 13.30 शुरू, पहला सत्र 13.30-17.00, मध्यांतर 17.00-17.45, दूसरा सत्र 17.45-21.15 |
मैच के दिन | 24 सितंबर 2023 - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच) |
वनडे डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 29 • ऑस्ट्रेलिया 217/10