ऐबट : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी में एग्ज़िक्यूशन की कमी
इंदौर में बड़ी हार के बाद विश्व कप से पहले फ़ॉर्म और फ़िटनेस की कमी साफ़ दिखाई दी
ऐबट ने कहा, "हमने एग्ज़िक्यूशन में लगातार ग़लतियां की हैं। यह कहना आसान है कि हम ऐसी हार से सीखेंगे और ख़ुद को बेहतर बनाएंगे, लेकिन हमें एक्ज़िक्युट बेहतर करना ही होगा। हमने साउथ अफ़्रीका में और आज भी, जब भी चूक की, तब हमें बड़ी मार पड़ी।"
ऑस्ट्रेलिया मैक्सवेल को प्रमुख स्पिनर के तौर पर खिला रहा है
मैक्सवेल : मैं अभी भी फ़िट हूं और ख़ुद को युवा महसूस करता हूं
भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे ट्रेविस हेड, विश्व कप खेलने पर भी संदेह
कमिंस : आप नहीं चाहते कि विश्व कप के आने तक खिलाड़ी थक जाएं
रेटिंग्स: श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अपनी शतकीय पारी से बने टॉपर
इंदौर में पैट कमिंस और मिचेल मार्श दोनों को आराम दिया गया था। कमिंस हाल ही में कलाई के चोट से लौटे थे और सीरीज़ से पहले तीनों मैच खेलने की उम्मीद जता रहे थे। मार्श ने पिछले छह लगातार मैच खेले थे लेकिन एक में भी गेंदबाज़ी नहीं की थी। विश्व कप स्क्वॉड में दो बैक-अप तेज़ गेंदबाज़, स्पेंसर जॉनसन और नेथन एलिस के फ़िटनेस को लेकर भी चिंताएं बनी हैं। हैमस्ट्रिंग में तक़लीफ़ के चलते जॉनसन इंदौर में वनडे डेब्यू पर केवल आठ ओवर कर पाए थे।
हालांकि 315 या उससे अधिक रन लुटाए गए मैचों में से अधिकतर मैचों में जॉश हेज़लवुड और ऐडम ज़ैम्पा खेले हैं। हेज़लवुड ने इंदौर में सम्मानजनक गेंदबाज़ी की लेकिन साउथ अफ़्रीका में दो बार अपने करियर के सबसे महंगे स्पेल डाले। ज़ैम्पा ने इन मैचों में 8.33 प्रति ओवर की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की और सेंचूरियन में रिकॉर्ड 0/113 का फ़िगर अपने नाम किया।
इनके अलावा ऐबट, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टॉयनिस सब विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। स्टॉयनिस ने दो लगातार वनडे में गेंदबाज़ी नहीं की है। मैक्सवेल के मैच फ़िटनेस की कमी, स्टॉयनिस के फ़ॉर्म की कमी और मार्श की गेंदबाज़ी के अभाव में ग्रीन विश्व कप टीम में संतुलन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे, हालांकि ख़ुद गेंद और बल्ले के साथ वह फ़ॉर्म में नहीं हैं।
"मुझे लगा है मैंने कुछ ग़लतियों को लगातार दोहराया है लेकिन फिर भी मैं लगातार बेहतरी कर रहा हूं। मुझे लगता है कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा सोचते हैं। ऑस्ट्रेलिया के समर्थक निराश होंगे लेकिन हम काफ़ी आत्मविश्वासी हैं।"
ऐलेक्स मैलकम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है