मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

कमिंस : आप नहीं चाहते कि विश्व कप के आने तक खिलाड़ी थक जाएं

भारत के ख़िलाफ़ तीन वनडे की सीरीज़ में मेहमान कप्तान को उम्मीद है मैच फ़िटनेस और रणनीति में लचीलेपन की

Pat Cummins is all smiles addressing the media in Mohali, Mohali, Sept 21, 2023

कमिंस ख़ुद कलाई की चोट से लौट रहे हैं  •  Arun Sankar / AFP

मोहाली में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया अपने वनडे सीरीज़ के पहले मुक़ाबले में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को आराम देगा, हालांकि कप्तान पैट कमिंस को पूरी उम्मीद है कि दोनों आगे के मैच में हिस्सा लेंगे।

कमिंस समेत यह दोनों कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ियों में से हैं जो चोट के चलते साउथ अफ़्रीका में सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। स्टार्क ऐशेज़ सीरीज़ के बाद से एक ग्रॉइन इंजरी से पीड़ित रहे हैं, जबकि मैक्सवेल पहले से ही साउथ अफ़्रीका दौरे पर पितृत्व अवकाश पर जाने वाले थे लेकिन टखने पर चोट के चलती जल्दी ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। मैक्सवेल दल के साथ ही शुक्रवार को जुड़ेंगे।

ख़ुद कलाई की चोट से उबर चुके कमिंस तीनों मैचों में खेलने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। वहीं स्टीवन स्मिथ भी ऐशेज़ के बाद कलाई की ही चोट के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे।
कमिंस ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "हमें सही संतुलन बिठाना होगा। हम चाहते हैं हम परिस्थितियों की आदत बनाते हुए कुछ मैच जीत लें, लेकिन वहीं ऐसा भी ना हो कि हम [विश्व कप के] पहले मैच मैं पहुंचे और हमें ऐसा लगे कि खिलाड़ियों में ज़्यादा थकावट है। हम कुछ अलग कॉम्बिनेशन बिठाना चाहते हैं लेकिन हमारा मूल ढांचा विश्व कप को देखते हुए उसके बहुत क़रीब ही रहेगा।

"बल्लेबाज़ लगभग उन्हीं स्थानों में खेलेंगे। मुझे भी साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया से अलग अपनी गेंदबाज़ों का सही उपयोग करने की आदत डालनी होगी। क्या दूसरा स्पिनर भी खेलेगा? उम्मीद है ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे।"

मैक्सवेल के संदर्भ में वनडे क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी पर कुछ सवालिया निशान हैं। उन्होंने ख़ुद माना है कि पिछले साल पांव टूटने के बाद अब उन्हें वनडे क्रिकेट में ज़्यादा परिपक्व अप्रोच के साथ खेलना पड़ेगा। हालांकि ट्रैविस हेड के चोटिल होने के बाद मैक्सवेल अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के साथ एक मज़बूत विकल्प बन सकते हैं।

हालिया मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी में गहराई पर ज़ोर देते हुए मार्कस स्टॉयनिस से नई गेंद की गेंदबाज़ी और कैमरन ग्रीन से शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करवाई है। कमिंस ने कहा, "आप को पांच गेंदबाज़ तो चाहिए ही। साथ में अगर ऑलराउंडर रहें तो बल्लेबाज़ी और मज़बूत बनती है। इससे हम चार विशेषज्ञ गेंदबाज़ को खिला सकते हैं या किसी ऑलराउंडर से आठ पर बल्लेबाज़ी करवा सकते हैं। उम्मीद है मैक्सी [मैक्सवेल] जल्दी वापस लौटेंगे लेकिन बाक़ी के खिलाड़ी भी बढ़िया कर रहे हैं।

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डेप्युटी एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया