मैच (19)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
द हंड्रेड (महिला) (2)
CPL (2)
AUS vs SA (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
One-Day Cup (8)
Top End T20 (3)
ख़बरें

ऐबट को ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप दल में जगह, लेकिन हेड, मार्श और वॉर्नर में ओपन कौन करेगा?

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कमिंस, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल जैसे चोट से उबर रहे खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने तक पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे

Eye on the target - Sean Abbott gets ready to send one down, Australia vs New Zealand, 3rd ODI, Cairns, September 11, 2022

शॉन ऐबट को विश्व कप दल से बुलावा मिला है  •  AFP/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15-सदस्यीय विश्व कप दल में चोट से उबर रहे कप्तान पैट कमिंस सहित स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे विश्व कप तक पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे।
तेज़ गेंदबाज़ शॉन ऐबट ऑस्ट्रेलियाई दल में जगह बना पाए हैं, वहीं नेथन एलिस को जगह नहीं मिली है। बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में जॉश इंग्लस को रखा गया है। 28 सितंबर तक इस दल में बदलाव किया जा सकता है, उसके बाद बदलाव के लिए आईसीसी की मंज़ूरी की ज़रूरत होगी।
साउथ अफ़्रीकी और भारत दौरे के लिए चुनी गई मूल 18 सदस्यीय दल से एलिस के अलावा ऐरन हार्डी और तनवीर सांघा मुख्य दल में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि इस दौरे पर बाद में शामिल किए गए टिम डेविड, मार्नस लाबुशेन और स्पेंसर जॉनसन भी विश्व कप दल से बाहर हैं।
आपको बता दें कि कमिंस और स्मिथ दोनों को ऐशेज़ के दौरान कलाई में चोट लगी थी और वे साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर हो गए थे, वहीं जांघ की चोट के कारण स्टार्क को भी जगह नहीं मिली थी। जबकि एड़ी की चोट के कारण मैक्सवेल को भी यह दौरा बीच में छोड़कर आना पड़ा था।
इस दल में ऐडम ज़ैम्पा और ऐश्टन एगार के रूप में दो प्रमुख स्पिनर हैं, जिनका मैक्सवेल और ट्रैविस हेड साथ देंगे। टीम को निर्णय लेना होगा कि मिचेल मार्श, हेड और डेविड वॉर्नर में से कौन दो ओपन करेगा। ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में पहला मैच 8 अक्तूबर को भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई में है।
विश्व कप के लिए 15-सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल पैट कमिंस (कप्तान), शॉन ऐबट, ऐश्टन एगार, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर, ऐडम ज़ैम्पा