भारतीय वनडे टीम में आर अश्विन की हुई वापसी
पहले दो वनडे के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है, तीसरे वनडे में होगी रोहित की वापसी
शशांक किशोर
19-Sep-2023
अश्विन ने अपना पिछला वनडे 18 महीने पहले खेला था • ICC via Getty Images
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है।
विश्व कप नज़दीक आने और टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को और अधिक परखने के इरादे से, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे नियमित खिलाड़ियों को पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में के एल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।
तीसरे वनडे के लिए चयनकर्ताओं ने वही टीम चुनी है, जिसके साथ वे विश्व कप में खेलेंगे। हालांकि अश्विन और वाशिंगटन का चयन तीनों वनडे के लिए हुआ है।
सौभाग्य से हमें एशिया कप में काफ़ी क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिला। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इसे किसी अन्य तरीक़े से देखते। शारीरिक से अधिक, कभी-कभी लोगों को मानसिक ब्रेक की आवश्यकता होती है, जो विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से पहले कोई बुरी बात नहीं है।अजीत आगरकर
अश्विन ने आख़िरी बार 18 महीने से अधिक समय पहले वनडे मैच खेला था। एशिया कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अगर अक्षर की फ़िटनेस विश्व कप से पहले ठीक नहीं होती है तो भारत आर अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर के साथ जा सकता है। शायद इसी कारण से इन दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अक्षर फ़िट हो जाएंगे। वॉशी पहले से ही एशिया कप फ़ाइनल के लिए टीम का हिस्सा थे। अश्विन टीम में अनुभव लाते हैं। इस सीरीज़ में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद हमारे पास यह विकल्प रहेंगे कि बाद में भी ज़रूरत पड़ने पर हम इन पर सोच-विचार कर सकते हैं।"
पहलो दो वनडे के लिए भारतीय टीम•ESPNcricinfo Ltd
जब रोहित से पूछा गया कि क्या इस प्रारूप में अश्विन के पास मैच-टाइम की कमी एक संभावित बाधा हो सकती है, तो उन्होंने अश्विन के चयन के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा, "अश्विन जैसे खिलाड़ियों के साथ मैच टाइम और मैदान पर बिताया गया समय इतनी चिंता का विषय नहीं है। यही कारण है कि हमने सोचा कि अगर वह हमारे लिए एक विकल्प हैं, तो हमें उन्हें टीम में लाने की ज़रूरत है। उनके पास जिस तरह का अनुभव है, उनके जैसे लोगों के लिए बॉडी से ज़्यादा महत्वपूर्ण उनका दिमाग है।
"ऐसा नहीं है कि वह पिछले एक साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हां, उन्होंने इस (वनडे) प्रारूप में नहीं खेला है, लेकिन उसने हाल ही में वेस्टइंडीज़ में टेस्ट क्रिकेट खेला है, और अगर मैं ग़लत नहीं हूं, टीएनपीएल में भी। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच हमें उनके बारे में आकलन करने पूरा मौक़ा देगा। "
छोटी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दो अलग-अलग टीमों के नाम के पीछे टीम प्रबंधन के तर्क को समझाते हुए, आगरकर ने अपने विजयी एशिया कप अभियान और पहले वनडे के बीच संक्षिप्त समय को देखते हुए वरिष्ठ खिलाड़ियों को "मानसिक ब्रेक" देने के महत्व पर ज़ोर दिया।
आगरकर ने कहा, "सौभाग्य से हमें एशिया कप में काफ़ी क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिला। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इसे किसी अन्य तरीक़े से देखते। शारीरिक से अधिक, कभी-कभी लोगों को मानसिक ब्रेक की आवश्यकता होती है, जो विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से पहले कोई बुरी बात नहीं है।
"तीसरे गेम के लिए, हर कोई उपलब्ध होगा। हम अपनी विश्व कप टीम के साथ खेलेंगे। हालांकि हमारी टीम अभी भी काफ़ी मज़बूत है। जैसा कि मैंने कहा, अगर हमें एशिया कप में बहुत अधिक क्रिकेट खेलने को नहीं मिली होता, तो हम अलग तरीक़े से ही चयन के बारे में सोचते।"
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम•ESPNcricinfo Ltd
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भारत की टीम
पहले दो वनडे के लिए: के एल राहुल (कप्तान), रवींद्र जाडेजा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर
तीसरे वनडे के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फ़िटनेस के आधार पर), आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनयिर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।