मैच (24)
IND vs NZ (1)
UAE vs IRE (1)
PAK vs AUS (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
SA vs WI (1)
Women's Super Smash (1)
WPL (1)
SL v ENG (1)
ख़बरें

हरमनप्रीत और डिवाइन ने WPL 2026 की ऑरेंज और पर्पल कैप वापस हासिल की

शुक्रवार रात गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए WPL 2026 के मुक़ाबले के बाद लीडरबोर्ड में शीर्ष पर कुछ और बदलाव भी हुए

ESPNcricinfo स्टाफ़
31-Jan-2026 • 3 hrs ago
Harmanpreet Kaur is the leading run-scorer in the tournament at this stage, Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL, Navi Mumbai, January 13, 2026

Harmanpreet Kaur ने वापस हासिल की ऑरेंज कैप  •  CREIMAS

गुजरात जायंट्स (GG) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मुक़ाबले में कुल 232 रन बने और 11 विकेट गिरे। इस मैच को जीतकर GG ने WPL 2026 एलिमिनेटर में जगह बनाई। मैच का यह एक्शन हमें नए ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स देने के लिए काफ़ी था। यहां जानिए क्या है ताजा हाल।
शुक्रवार को हरमनप्रीत कौर की पारी से पहले ऑरेंज कैप टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली नैट सिवर-ब्रंट और स्मृति मांधना अब दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। हरमनप्रीत की 48 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी उनकी टीम MI को हार से तो नहीं बचा सकी, लेकिन उन्हें ऑरेंज कैप टेबल में सबसे ऊपर 21 रनों की स्पष्ट बढ़त दिला दी। अब आठ पारियों में उनके 342 रन हैं, जबकि उनकी साथी सिवर-ब्रंट के सात पारियों में 321 और RCB की मांधना के आठ पारियों में 290 रन हैं।
टॉप 5 में यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) की मेग लानिंग भी शामिल हैं, जिनके 248 रन हैं। उनके पास शनिवार रात ऊपर जाने का मौक़ा होगा जब उनकी टीम सीज़न के आख़िरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी। इनके अलावा एश्ली गार्डनर हैं, जिन्होंने GG की जीत में 46 रन बनाए।
GG की सोफ़ी डिवाइन ने पिछली रात ही RCB की नडीन डी क्लर्क के हाथों पर्पल कैप गंवाई थी, लेकिन MI के ख़िलाफ़ 23 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद उन्होंने इसे वापस छीन लिया। अब सीज़न में उनके 17 विकेट हैं। डी क्लर्क 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद MI की गेंदबाज़ एमेलिया कर हैं जिन्होंने GG के ख़िलाफ़ 26 रन देकर 2 विकेट लिए और सीज़न में 14 विकेट तक पहुंच गई। DC की नंदनी शर्मा के भी इतने ही विकेट हैं। उनके पीछे 12 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से RCB की लॉरेन बेल और DC की एन श्री चरणी हैं।

अन्य प्रमुख आंकड़े