News

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: एबीडी और रसल में सिक्सर किंग कौन?

रसल, डिविलियर्स और अन्य खिलाड़ियों से जुड़े कुछ अहम आंकड़ें

सुपरस्टार्स के इस मैच में किसका चलेगा बल्ला? लीग में अपना 200वां मैच खेलेंगे विराट कोहली !

सुपरस्टार्स के इस मैच में किसका चलेगा बल्ला? लीग में अपना 200वां मैच खेलेंगे विराट कोहली !

बेंगलुरू बनाम कोलकाता की इस जंग में क्या विराट कोहली जीत का सिलसिला जारी रख पाएंगे ?

आइए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

13 बनाम 19 - साल 2019 के बाद केकेआर के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा छक्के (13) एबी डीविलियर्स ने मारे हैं। वहीं आरसीबी के ख़िलाफ़ 2019 के बाद सबसे ज़्यादा छक्के (19) आंद्रे रसल के नाम हैं। आईपीएल 2019 के बाद से आंद्रे रसल ने लीग में सर्वाधिक 74 छक्के लगाए हैं। डीविलियर्स 59 छक्कों के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।

केकेआर के ख़िलाफ़ डीविलियर्स का औसत 128 और स्ट्राइक रेट 210 का है। ये पिछले चार वर्षों में एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ उनके लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़ें हैं। केकेआर के ख़िलाफ़ पिछली चार पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर का रहा है और तो और पिछली तीन पारियों में उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए हैं।

पिछले 4 पारियों में आरसीबी के विरुद्ध रसल की औसत 53 और स्ट्राइक रेट 235 का है, जो पिछले तीन सत्रों में एक टीम के ख़िलाफ़ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले चार मौक़ों पर उन्होंने आरसीबी के ख़िलाफ़ जब भी बल्लेबाज़ी की है तब ऐसा लगा है कि वो अकेले ही मैच जिता ले जाएंगे।

64 - कोलकाता के बल्लेबाज़ों के लिए तो स्पिनर्स मानो काल बन चुके हैं। नितीश राणा ने आईपीएल 2021 की शुरुआत शानदार अंदाज में दो बैक टू बैक अर्द्धशतकों के साथ की थी। हालांकि उसके बाद से वह पांच पारियों में केवल 64 रन ही बना पाए हैं।

वहीं आईपीएल 2021 में अब तक स्पिन के ख़िलाफ़ शुभमन गिल ने 14 की औसत और 97 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 2019 में गिल के यही आंकड़े क्रमशः 116 और 153 थे।

नाइट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन ने 2020 के बाद से स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 178 रन बनाए हैं और सात बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 109 का रहा है और औसत 25 से भी कम।

13 - आईपीएल 2020 से जब भी दिनेश कार्तिक 13वें ओवर से पहले आए हैं तो उनकी औसत 12.50 की है और स्ट्राइक रेट 116 का। 13वें ओवर के बाद उनकी औसत बढ़कर 104 और स्ट्राइक रेट 171 का हो जाता है। केकेआर के सामने रणनीति बिल्कुल साफ़ है, कार्तिक को स्थान देखकर नहीं बल्कि मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाए।

लेकिन...

कार्तिक ने हाल के दिनों में आरसीबी के ख़िलाफ़ हमेशा संघर्ष किया है। आरसीबी एक मात्र ऐसी विपक्षी टीम है जिनके विरुद्ध उन्होंने 100 से कम रन बनाए हैं।

2 - इस सीज़न केकेआर के लिए सात मैचों में मॉर्गन केवल दो मौक़ों पर दोहरे अंकों में स्कोर करने में सफल रहे हैं। आईपीएल के इस दूसरे चरण में उनके लिए एक सकारात्मक बात यह है कि यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। एक ऐसा देश जहां उन्होंने अब तक 41.8 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं।

Nitish RanaDinesh KarthikShubman GillEoin MorganAndre RussellAB de VilliersKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruRCB vs KKRIndian Premier League

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं