Features

हर्षल पटेल के नाम रहा आईपीएल का लीग चरण

कम से कम आंकड़े तो यही कहते हैं

30- हर्षल पटेल ने इस सीज़न में कुल 30 विकेट लिए हैं, जो कि एक सीज़न में किसी गेंदबाज़ के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 32 विकेट लिए थे, वहीं पिछले साल कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट चटकाए थे।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

19- हर्षल पटेल ने इस साल डेथ ओवर (17-20) में 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने सिर्फ़ 20वें ओवर में ही 11 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 2015 के सीज़न में डेथ ओवर में 21 विकेट लिए थे, जबकि 2013 में यह रिकॉर्ड 21 विकेट का था। प्लेऑफ़ में हर्षल इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना चाहेंगे।

 ESPNcricinfo Ltd

18- ESPNcricinfo के डेटा के अनुसार हर्षल के 30 में से 11 विकेट स्लोअर गेंदों पर आए हैं। उन्होंने हर 6.67 स्लोअर गेंद पर विकेट लिए हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

1- लीग चरण में हर्षल के 30 विकेट हैं, जो कि किसी भी गेंदबाज़ का सर्वाधिक है। उन्होंने 2011 के लसिथ मलिंगा के 2011 के 27 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा।

 ESPNcricinfo Ltd

8.40- हर्षल पटेल का इस दौरान इकॉनमी रेट 8.40 का रहा, जो कि 25 से अधिक विकेट लेने वाले के लिए सबसे ख़राब इकॉनमी रेट है।

22- हर्षल ने इस साल 22 दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पांच ऐसे मौक़े आए जब वह हैट्रिक पर थे और मुंबई के ख़िलाफ़ उन्होंने हैट्रिक भी लिया। इससे पहले 2018 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उमेश यादव चार बार हैट्रिक पर थे।

Harshal PatelRoyal Challengers BengaluruIndiaIndian Premier League

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर दया सागर ने किया है।