फ़ैंटसी XI : मैक्सवेल और राहुल में किसे सौंपनी चाहिए टीम की कमान?
बेंगलुरु के ख़िलाफ़ केएल राहुल का रिकॉर्ड कमाल और लाजवाब है

मई 26. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इडन गार्डन्स
सुरक्षित एकादश : दिनेश कार्तिक, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), जॉश हेज़लवुड, आवेश ख़ान, वनिंदू हसरंगा, मोहसिन ख़ान (उपकप्तान)
कप्तान : ग्लेन मैक्सवेल
सीज़न का अंत आते ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला खिलाड़ी लगातार उम्दा प्रदर्शन करते चले जा रहे हैं। पिछले कुछ मुक़ाबलों में मैक्सवेल ने 40 नाबाद, 35 और 33 रनों की पारी खेली है। उन्होंने पिछले चार मुक़ाबलों में पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.67 जबकि स्ट्राइक रेट 14.40 का रहा है। इडन गार्डन्स पर खेले पिछले चार मुक़ाबलों में मैक्सवेल ने 183 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : मोहसिन ख़ान
उत्तर प्रदेश का युवा तेज़ गेंदबाज़ इस सीज़न में सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी करने वाला गेंदबाज़ है। मोहसिन ने इस सीज़न में अब तक 5.93 की इकॉनमी और 13.23 के औसत से गेंदबाज़ी की है। उन्होंने इस सीज़न खेले कुल आठ मुक़ाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें पांच-पांच विकेट उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करते हुए झटके हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
केएल राहुल : लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बेंगलुरु के ख़िलाफ़ शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सुरक्षित एकादश से बाहर रखना बेमानी होगी। बेंगलुरु के ख़िलाफ़ खेले पिछले कुछ मुक़ाबलों में राहुल ने 30, 39, 91 नाबाद. 61 नाबाद, 132 नाबाद और 42 रनों की पारी खेली है। वह इस सीज़न में ऑरेंज कैप हासिल करने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। राहुल ने अब तक 14 मैचों में 48 के औसत से 537 रन बनाए हैं। वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ जॉस बटलर के पीछे हैं।
वनिंदू हसरंगा : श्रीलंकाई स्पिनर ने इस सीज़न बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर के रखा हुआ है। हसरंगा ने 14 मैचों में 15.08 के औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वह मध्य ओवरों में विकेट लेने के लिए जाते हैं लेकिन वह डेथ ओवर्स में भी काफ़ी प्रभावशाली सिद्ध हुए हैं। हसरंगा ने डेथ ओवर्स में पांच ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए छह की इकॉनमी से छह विकेट अपने नाम किए हैं।
ज़रा हट के
दिनेश कार्तिक : वंडरविंस ऐप में दिनेश कार्तिक को हासिल 8.5 क्रेडिट उन्हें आपकी सुरक्षित एकादश का हिस्सा बनाने के लिए काफ़ी हैं। वह इस सीज़न सबसे बेहतरीन फ़िनिशर्स में से एक रहे हैं। कार्तिक ने डेथ ओवर्स में 226 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं। वहीं इस चरण में वह सिर्फ़ दो बार ही आउट हुए हैं। इडन गार्डन्स पर उन्होंने 39 के औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं।
आवेश ख़ान : मध्य प्रदेश का यह तेज़ गेंदबाज़ इस सीज़न में लखनऊ के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है। आवेश ने 12 मैचों में 17 बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने पर मजबूर किया है। 2021 से वह पावरप्ले में 13 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस अवधि में पावरप्ले में सबसे ज़्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : केएल राहुल (कप्तान), दिनेश कार्तिक, फ़ाफ़ डुप्लेसी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, एविन लुईस, ग्लेन मैक्स्वेल, जेसन होल्डर, वनिंदू हसरंगा (उपकप्तान), हर्षल पटेल, मोहसिन ख़ान
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.