Fantasy

फ़ैंटसी XI : लिविंगस्टन और केएल राहुल में से किसे बनाना चाहिए कप्तान?

केएल राहुल ने पावरप्ले के दौरान 113.58 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं

केएल राहुल इस सीज़न में अब तक 268 रन बना चुके हैं  BCCI

अप्रैल 29. पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 42वां मैच, एमसीए स्टेडियम पुणे

Loading ...

सुरक्षित एकादश : क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान), केएल राहुल, जितेश शर्मा, शिखर धवन, मार्कस स्टॉयनिस, भानुका राजपक्षा, जेसन होल्डर, लियम लिविंगस्टन(कप्तान), आवेश ख़ान, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

कप्तान : लियम लिविंगस्टन लिविंगस्टन इस सीज़न में नंबर चार पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने आठ पारियों में 187.02 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस सीज़न में अब तक लिविंगस्टन ने तीन बार 60 या उससे अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में वह फ़ैंटसी टीम का कप्तान बनाए जाने के बेहतर विकल्प हैं।

उपकप्तान : क्विंटन डिकॉक एक और विदेशी खिलाड़ी जिनके बल्ले से बड़े स्कोर का इंतज़ार वह लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक हैं। डिकॉक लखनऊ की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। डिकॉक ने इस सीज़न आठ पारियों में 133.13 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ डिकॉक का रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ खेली दस पारियों में 35.89 के औसत से 323 रन बनाए हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

केएल राहुल : इस सीज़न में केएल राहुल की कमाल लाजवाब बल्लेबाज़ी जारी है। राहुल ने आठ पारियों में अब तक दो शतक लगाए हैं। 61.33 के औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से वह अब तक 268 रन बना चुके हैं। हालांकि राहुल अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी करते हैं। इसलिए पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 113.58 का है, लेकिन राहुल पावरप्ले में अब तक सिर्फ़ दो बार आउट हुए हैं। ऐसे में, केएल राहुल दांव लगाने लायक सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं।

शिखर धवन : शिखर धवन इस सीज़न में निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने आठ पारियों में से पांच पारियों में 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं। पुणे के एमसीए मैदान पर खेली पिछली चार पारियों में उन्होंने 70,52,79 और 30 रन बनाए हैं। लिहाज़ा धवन पर दांव लगाना सुरक्षित दांव में से एक हो सकता है।

ज़रा हट के

भानुका राजपक्षा : इस सीज़न खेले चार मुक़ाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ राजपक्षा तीन बार सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक थे। उन्होंने तीन मर्तबा 30 या उससे अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही उनके 70 फ़ीसदी रन बाउड्री के ज़रिए आए, जो कि उन्हें अधिक फ़ैंटसी प्वाइंट देता है।

अर्शदीप सिंह : बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप ने पिछले सीज़न के 12 मुक़ाबलों में 18 विकेट लिए थे। वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में छठे पायदान पर थे। हालांकि वह इस सीज़न अपनी गेंद से उम्मीद के मुताबिक़ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 34 रन ही दिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), भानुका राजपक्षा, मार्कस स्टॉयनिस, लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पंड्या, कगिसो रबाडा, दुश्मांता चमीरा, संदीप शर्मा

Liam LivingstoneQuinton de KockKL RahulShikhar DhawanBhanuka RajapaksaArshdeep SinghLucknow Super GiantsPunjab KingsLSG vs PBKSIndian Premier League