Fantasy

फ़ैंटसी XI : फ़ॉर्म में लौट रहे हैं किशन, बनाइए अपना कप्तान

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों को कीजिए शामिल

इशान किशन ने पिछली दो पारियां अच्‍छी खेली हैं  BCCI

9 मई : मुंबई बनाम कोलकाता, डीवाई पाटिल स्‍टेडियम

Loading ...

सुरक्षित XI: इशान किशन (कप्‍तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, टिम डेविड, आंद्रे रसल (उप कप्तान), सुनील नारायण, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, रायली मेरेडिथ

कप्तान : इशान किशन

पिछली नीलामी में सबसे महंगी ख़रीद इशान किशन ने फ़ॉर्म में वापसी का इशारा किया है। उन्होंने पिछली दो पारियों में 26(18) और 45(29) रन बनाए हैं और वह बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए तैयार है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने पहले मैच में इशान ने अर्धशतक लगाया था।

उप कप्तान : आंद्रे रसल

बेहतरीन ऑलराउंडर ने इस सीज़न बल्ले और गेंद से जमकर फ़ैंटसी अंक दिए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 183.78 के स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। वहीं 12 में से 11 विकेट उनके आधी पारी ख़त्म होने के बाद आए हैं, जिससे वह इस सूची में ब्रावो और नटराजन के साथ खड़े हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

तिलक वर्मा: अगर किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में निरंतरता दिखाई है तो वह 19 वर्षीय तिलक वर्मा हैं। नंबर चार या उससे नीचे आते हुए उनके नाम इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने 10 पारियों में 136.66 के स्ट्राइक रेट और 41 के औसत से 328 रन बनाए हैं। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने स्पिन के ख़िलाफ़ इतने रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से 170 रन जड़े हैं, जबकि आउट वह केवल एक बार हुए हैं।

श्रेयस अय्यर: कोलकाता के कप्तान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 33 के औसत से 330 रन हैं। उन्होंने सात बार 20 या उससे ज़्यादा रन की पारी खेली हैं, जिससे वह ख़ुद ही सुरक्षित एकादश में जगह बना लेते हैं।

ज़रा हट के

एम अश्विन : कुछ मैचों में बाहर बैठने के बाद भी वह मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उनहोंने सात मैचों में आठ विकेट लिए हैं। कोलकाता ने इस सीज़न कलाई के स्पिनरों के ख़िलाफ़ 24 विकेट गंवाए हैं और औसत भी मात्र 9.58 का रहा है। अगर मुंबई लक्ष्य का बचाव करती है तो उन्हें उप कप्तान भी बनाया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में दूसरी पारी में 23 पारियों में 34 विकेट लिए हैं।

टिम डेविड: पिछले मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ 21 गेंद में नाबाद 44 रन बनाने के बाद डेविड प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। 2022 में टी20 में उन्होंने डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा 15 पारियों में 207.43 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, आंद्रे रसल, डैनियल सैम्स, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन (उप कप्तान), शिवम मावी

Ishan KishanAndre RussellTilak VarmaShreyas IyerMurugan AshwinTim DavidMumbai IndiansKolkata Knight RidersKKR vs MIIndian Premier League