Fantasy

फ़ैंटसी XI : बटलर ही हैं कप्तानी के बड़े दावेदार

कोलकाता बनाम राजस्थान मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है

इस टूर्नामेंट में शानदार लय में हैं जॉस बटलर  PTI

2 मई : कोलकाता बनाम राजस्‍थान, वानखेड़े स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित XI: जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

कप्तान : जॉस बटलर

नौ मैचों में 70.75 के औसत से 566 रन बनाकर जॉस बटलर ने अब तक इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्हें वानखेड़े का मैदान पसंद है, जहां उन्होंने दस मैचों में 58.88 और 162.98 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं। वह यहां पर इसी सीज़न कोलकाता के विरुद्ध 61 गेंद में 103 रन की पारी खेल चुके हैं।

उप कप्तान : श्रेयस अय्यर

कोलकाता के नए कप्तान अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौ मैचों में 36.25 के औसत से 290 रन बनाए हैं। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 58.66 के औसत और 145.45 के औसत से 176 रन बनाए हैं। उनके पिछले तीन स्कोर राजस्थान के ख़िलाफ़ 85, 43 और 53 हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

उमेश यादव : उमेश ने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता के लिए नौ मैचों में 7.27 के इकॉनमी से सबसे ज़्यादा 14 विकेट लिए हैं। 14 में से नौ विकेट उनके मात्र तीन मैचों में वानखेड़े में आए हैं। यहां उनका औसत 7.44 और स्ट्राइक रेट 8 का रहा है।

आंद्रे रसल: रसल अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं। इस सीज़न वह कोलकाता के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नौ मैचों में 175.96 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं और 9.4 के इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 54(22) और 70*(31) की पारियां खेली हैं।

ज़रा हट के

आर अश्विन : अश्विन ने पिछले कुछ मैचों में हरफ़नमौला के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले चार मैचों में सात विकेट लिए हैं और 21(9) और 17(9) का स्कोर किया था। उन्होंने कोलकाता के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से 23 मैचों में 7.92 के इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा : कृष्णा अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ इस मैच में उतरेंगे। उन्होंने राजस्थान के लिए इस सीज़न नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जब वह पिछली बार इस मैदान पर खेले थे तो उन्होंने 19वें ओवर में विकेट के साथ मेडन फेंका था। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलाते हुए 4-1-22-3 के आंकड़ों के साथ समाप्त किया था।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : जॉस बटलर, संजू सैमसन, नितीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ऐरन फ‍़िंच, आंद्रे रसल, आर अश्विन, सुनील नारायण, उमेश यादव (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट (उप कप्तान), कुलदीप सेन

Jos ButtlerShreyas IyerUmesh YadavAndre RussellRavichandran AshwinPrasidh KrishnaRajasthan RoyalsKolkata Knight RidersRR vs KKRIndian Premier League