बाउंसर और अपर कट पर रिंकू ने लगा दिया है छक्का थर्ड मैन की दिशा में, आखिरकार पांच लगातार हार के बाद कोलकाता को मिल गई है अपनी पहली जीत, सात विकेट से जीत लिया है इस मैच को, दोनों दोस्तों रिंकू सिंह और नितीश रणा ने अपनी टीम को जीत दिलाई
RR vs KKR, 47वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 02 2022 - मैच का परिणाम
KKR की 7 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
चलिए आज बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। कल एक बार दोबारा होगी आप सभी से मुलाकात। शुभरात्रि।
रिंकू सिंह, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं पहला लड़का हूं जो अलीगढ़ से आईपीएल खेला हूं। प्रेशर गेम है, बड़ा टूर्नामेंट हैं। मैं पांच साल से वेट कर रहा था, एक चांस मिलता था। मैं इंजरी के बाद आया, डोमेस्टिक में रन बनाए तो आत्मविश्वास था। (नितीश के साथ साझेदारी पर)हम बस बात कर रहे थे कि मैच को अंत तक ले जाना है।
पुरस्कार वितरण में श्रेयस अय्यर : रिंकू सिंह हमारे लिए एसेट की तरह हैं। मैं जब भी उन्हें गेंद देता हूं वह विकेट दिलाते हैं। मैं टीम में अपने साथियों के साथ बात कर रहा था कि देखो वह कितने शांत मन से होकर खेल रहा है, बिल्कुल दबाव नहीं ले रहा है, उसने केवल दो से तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है। मैच से पहले मैंने कहा था कि अनुकूल रॉय, शिवम मावी और रिंकू सिंह को अच्छी जगह पर क्षेत्ररक्षण करना होगा और देखिए मावी ने कितना अच्छा कैच बटलर का लपका।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कोलकाता के कोच ब्रेंडन मक्कलम : राणा और रिंकू सिंह बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह खेल के लिए बहुत अच्छा है। कुछ इंजरी हुई थी और कई खिलाड़ियों ने अपना आत्मविश्वास भी खोया है। हमने कुछ बदलाव किए आज, हम अपना संतुलन ढूंढ रहे हैं। हमें पांच गेंदबाज चाहिए थे और मावी ने करके दिखाया! रिंकू फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से है। वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे, आज उन्होंने अच्छा करके दिखाया। कई खिलाड़ी तारीफ के काबिल होते हैं और वह उनमें से एक है।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन - विकेट बहुत स्लो था, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की, हम 15 से 20 रन कम बना पाए, अगर आखिरी में कुछ बाउंड्री लगाते तो अच्छा होता। पिछले मैच में भी हम 15 से 20 रन पीछे रह गए थे लेकिन फील्डिंग में हमने अच्छी फाइट दिखाई। उम्मीद है हम अगली बार टॉस जीत जाए। हमने विकेट जल्दी गंवाए, इसलिए मैं खुलकर नहीं खेल पा रहा था।
और रिंकू ने लगा दिया है चौथे स्टंप की लोअर फुल टॉस पर फ्लिक, वाइड लांग ऑन की ओर भागती हुई गेंद और अब जीत के लिए कोलकाता को चाहिए केवल एक रन
एक और बार वाइड, क्या कर रहे हैं अंपायर, पांचवें स्टंप तक आ गए थे रिंकू, दूर रखने के लिए सातवें स्टंप के बाहर फुलर की, संपर्क नहीं कर पाए, पीछे संजू से छिटकी गेंद, एक रन और भग लिया, रिंकू अंपायर से पूछते हुए आप अंपायर क्यों नहीं दे रहे हैं, लेकिन अंपायर कहते हुए कि व्हाइट लाइन के भी बहुत बाहर थी गेंद
लेेग स्टंप पर ओवर पिच, डीप मिडविकेट के दायीं ओर फ्लिक कर दिया है और दो रन आसानी से भाग लिए, गैप में थी यह गेंद
फिर से शफल किया, पांचवें स्टंप पर फुलर, स्वीप करने गए लेकिन बल्ले से सहीं संपर्क नहीं, इसके बावजूद एक रन आ जाएगा
शफल करके ऑफ स्टंप के बाहर आ गए, बैक ऑफ गुड लेंथ छठे स्टंप के बाहर, अंपायर ने वाइड दिया था, संजू ने सोचा रिव्यू लूंगा तो रन नहीं जुड़ेंगे
ओह, चतुराई दिखाई है यहां पर संजू ने, शफल किया था ऑफ स्टंप के बाहर, अंपायर ने वाइड दिया, झुंझलाए संजू ने जानबूझकर रिव्यू ले लिया
निकाल लिया है रिंकू ने चौका, लांग ऑफ नहीं था, एक्स्ट्रा कवर था लेकिन उसी दिशा में ड्राइव लगा दी, डाइव जरूर लगाई बायीं ओर लेकिन रोक नहीं सके, चौथे स्टंप पर फुलर
छठे स्टंंप पर फुलर, कवर ड्राइव का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके, अंपायर ने कहा वाइड
चौथे स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर, बल्ले का मुंह खोलकर शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से उठाकर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और मिडविकेट पर गई गेंद
चौथे स्टंप पर फुलर, मिडऑफ के दायीं ओर ड्राइव किया है औरआसानी से सिंगल चुरा लिया
शॉर्ट पिच गेंद, लेग ब्रेक, बैकफुट पर जाकर पुल करने का प्रयास लेकिन सीधे डीप स्क्वायर लेग के फील्डर के पास
आगे निकल कर आए राणा और गेंद को कलाइयों के सहारे लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद और शॉर्ट कवर की दिशा में गई
स्वीप करने का प्रयास, पैड पर लग कर लेग साइड में गई गेंद, अपील हुई थोड़ी सी लेकिन अंपायर ने नकारा
लो भैया जहां पहले एक मिलता था, वहां से दो चुराया, आगे निकल कर गेंद को लांग ऑन की दिशा में पुश कर के दो रन के लिए भागे, एक बार में गेंद को नहीं पकड़ पाए फील्डर
एक और प्रहार, एक और मिलेगा चार, आगे निकल कर आए रिंकू, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, वहां से खींच कर मारा, लांग ऑन और मिड विकेट के बीच से, सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद एक टप्पे के बाद
रूम बना कर इस बार गेंद को वाइड लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर भेजा गया है, कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं रिंकू सिंह, ऑफ़ स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद
चहल के हाथ में गेंद
यॉर्कर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बल्ले का फेस खोल कर खेलने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़
इस बार ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ की गेंद, फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव किया एक्सट्रा कवर की दिशा में
पुल किया बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में, वहां कोई फील्डर नहीं, कुछ टप्पों के बाद सीमा रेखा के पार गेंद, शॉर्ट पिच गेंद शरीर की दिशा में
इस बार गेंद फिर से ऑफ़ स्टंप के बाहर लेकिन काफ़ी तेज़ गति से, फिर से शफ़ल करते हुए शॉट लगाने का था प्रय़ास
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 2 मई 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 20 • KKR 158/3
KKR की 7 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी