रिंकू और नितीश की पारियों से कोलकाता को मिली जीत
पिछले पांच मैच से लगातार कोलकाता को मिल रही थी शिकस्त
देवरायण मुथु
02-May-2022
नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई • BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स 158 पर 3 (नितीश 48*, रिंकू 42*, बोल्ट 1-25) ने राजस्थान रॉयल्स 152 पर 5 (सैमसन 54, हेटमायर 27*, साउदी 2-46, उमेश 1-24) को सात विकेट से हराया
शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट गंवाने के बाद रिंकू सिंह और नितीश राणा के बीच शानदार साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों की वजह से कोलकाता ने 153 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। कोलकाता अपने पिछले पांच मुक़ाबलों को हारने के बाद यह मुक़ाबला जीती है। प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने कोलकाता के शुरुआती बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट कर दिया था। हालांकि इसके बाद रिंकू और नितीश ने काफ़ी सूझ-बूझ के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए, आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल के ख़तरनाक स्पिन अटैक को निष्प्रभावी कर दिया।
नितीश ने अश्विन की 14 गेंदों में 23 रन बनाए। अब तक कुल मिलाकर नितीश ने अश्विन के 52 गेंदों में 99 रन बनाए हैं और एक बार भी उनके ख़िलाफ़ आउट नहीं हुए हैं। नितीश ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस जब आउट हुए तो उन्होंने रिंकू के साथ 66 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
इस सीज़न में संजू सैमसन काफ़ी ज़्यादा टॉस हार रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न में 10 में से नौ मैच हारे हैं। इस बार भी एक बार फिर वह टॉस हार गए और उसके बाद उन्हें श्रेयस अय्यर ने उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया। कोलकाता के गेंदबाज़ो ने एक धीमी पिच पर बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान को 152 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जब कोलकाता जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उन्हें 18 गेंदों में 31 रनों की आवश्यकता थी। 18वां ओवर युज़वेंद्र चहल गेंदबाज़ी करने आए और उस ओवर में रिंकू ने उन्हें लगातार दो चौके लगाए और वहीं से मैच लगभग कोलकाता की तरफ़ झुक गया।
धीमे चले रॉयल्स
उमेश यादव के हाथों में नई गेंद थी और वह पहले ओवर में दोनों ओर स्विंग कराकर जॉस बटलर को डरा रहे थे। वेंकटेश अय्यर की जगह टीम में आए अनुकूल रॉय ने स्टंप टू स्टंप गेंदबाज़ी करके बटलर और देवदत्त पड़िक्कल को शांत रखा और उमेश जब अपना दूसरा ओवर करने आए तो उन्होंने अपनी ही गेंद पर पड़िक्कल का बेहतरीन कैच लपक लिया।
चार ओवर में राजस्थान ने 18 खाली गेंद खेली थी और संजू सैमसन को पांचवें ओवर में बल्ला चलाना पड़ा जब उन्होंने एक के बाद एक उमेश की गेंद पर दो चौके लगा दिए। बटलर 24 गेंद पर 22 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाने की सोची, लेकिन वहां पर शिवम मावी ने उनका शानदार कैच लपक लिया। नौ ओवर तक राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था।
सैमसन और हेटमायर ने पहुंचाया 150 के पार
सैमसन इन साइड आउट बहुत अच्छा शॉट लगा रहे थे और उन्होंने कई बाउंड्री एक्स्ट्रा कवर की दिशा में लगाई। वह 30 गेंद में 40 रन बनाने में क़ामयाब रहे, लेकिन अगली 19 गेंद में वह केवल 14 रन ही बना सके। मावी पर उन्होंने चौका लगाया, इसके बाद मावी ने उन्हें बाउंसर की और वह पुल लगाने के चक्कर में आउट हो गए। मावी ने आईपीएल में सात पारियों में पांचवीं बार उनका विकेट लिया।
रियान पराग केवल 12 गेंद में 19 रन ही बना सके, लेकिन शिमरन हेटमायर ने स्लॉग ओवरों में रन बनाए और वह 13 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने साउदी की पांच गेंद में 17 रन निकाल लिए।
कोलकाता की ख़राब शुरुआत
उमेश की तरह अब ट्रेंट बोल्ट भी नई गेंद से ऐरन फ़िंच और बाबा इंद्रजीत को परेशान कर रहे थे। यह कुलदीप सेन थे जिन्होंने फ़िंच को बोल्ड कर दिया और वह केवल सात गेंद में चार रन बना सके।
इंद्रजीत ने भी अपना कौशल दिखाते हुए प्रसिद्ध कृष्णा पर शॉर्ट फ़ाइन लेग पर चौका लगा दिया। हालांकि, प्रसिद्ध ने इसके बाद उन्हें बाउंसर डाली और वह फ़ाइन लेग पर लपके गए। पावरप्ले में कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 32 रन था।
राणा और रिंकू का कमाल
इसके बाद अगले ओवर में अश्विन गेंदबाज़ी के लिए आए और श्रेयस ने पहली गेंद बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच खेली। अश्विन के तीसरे ओवर में राणा ने कमाल संभाली और स्वीप, रिवर्स स्वीप लगाते हुए 4,6,4 लगाए।
बोल्ट ने श्रेयस को सैमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 गेंद में 34 रन बनाए, लेनिक राणा और रिंकू ने बिना किसी दिक्कत के कोलकाता को जीत दिला दी। रिंकू ने प्रसिद्ध और कुलदीप सेन की गेंदों पर खूब रन बनाए और अंत में उन्होंने चहल को भी नहीं छोड़ा। रिंकू ने 23 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए और राणा के साथ मिलकर नाबाद 66 रन जोड़े।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।