शमी और तेवतिया चमके, दो नई टीमों की जंग जीती गुजरात टाइटंस
वानखेड़े में हुए रोमांचक मैच में आईपीएल डेब्यू किए आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर ने बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा

गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से पटखनी दे दी। एक समय ऐसा लग रहा था जैसे लखनऊ इस सीज़न लक्ष्य का बचाव करने वाली पहली टीम बन जाएगी, लेकिन राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर की पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मुक़ाबला जीत लिया। जबकि लखनऊ की टीम को आईपीएल की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी।
पावरप्ले में दुश्मंता चमीरा और आवेश ख़ान की धारदार तेज़ गेंदबाज़ी के बाद 150 रनों के लक्ष्य का बचाव कर रही लखनऊ की टीम के स्पिन गेंदबाज़ों ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। अपने भाई हार्दिक पंड्या के ख़िलाफ़ पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक को 38 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके ठीक अगले ही ओवर में दीपक हुड्डा ने मैथ्यू वेड को 30 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
आख़िरी सात ओवरों में टाइटंस को जीत के लिए 81 रन बनाने थे और बल्लेबाज़ी के लिए गुजरात की टीम के पास मिलर, तेवतिया और अभिनव उपलब्ध थे, लेकिन 16वें ओवर में अचानक मिलर और तेवतिया ने मैच का पासा पलट दिया। कप्तान राहुल ने दीपक हुड्डा को गेंद थमा दी और उस ओवर में मिलर और तेवतिया दोनों ने एक-एक चौका और छक्का जड़ कर मैच का रुख बदल दिया। हुड्डा को गेंदबाज़ी थमाने के परिणामस्वरूप लखनऊ के लिए उम्दा गेंदबाज़ी करने वाले चमीरा पारी में सिर्फ़ तीन ओवर ही डाल पाए।
18वें ओवर में आवेश की गेंद पर मिलर के आउट होने से पहले तेवतिया ने रवि बिश्नोई को टारगेट किया और उनके ओवर में जमकर रन बटोर लिए। अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए दस रन की दरकार थी, जिसे तेवतिया और अभिनव की जोड़ी ने दो गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
शमी रहे टाइटंस की जीत के हीरो
गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहे। शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल को चलता कर दिया। पहली ही गेंद पर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास चली गई। इसके बाद शमी ने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाकर गुजरात को शुरुआत में ही ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। शमी ने अपने आईपीएंल के इतिहास में पहली मर्तबा पावरप्ले में तीन विकेट अपने नाम किए। राहुल को आउट करने के बाद शमी ने डिकॉक और मनीष पांडे को सस्ते में ही पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
हुड्डा और बदोनी ने संभाली लखनऊ की पारी
शुरुआत में हुड्डा संभलकर खेल रहे थे। उन्होंने अपनी पहली 15 गेंदों पर सिर्फ़ सात रन ही बनाए थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना गियर बदला और हार्दिक ने वरुण की कुल 20 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले। आईपीएल में लंबे अरसे गेंदबाज़ी करने आए हार्दिक ने अपना चार ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 37 रन खर्च डाले।
राशिद के गेंद थामते ही दीपक ने उनके ख़िलाफ़ स्वीप सॉट खेलने शुरू कर दिए। दीपक ने राशिद की एक गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाते हुए गेंद को सीधे स्टैंड्स में भी भेज दिया। दीपक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। आईपीएल में अपने पदार्पण मैच में आयुष बदोनी ने भी अपने बल्ले से पचास रन ठोक डाले। बदोनी ने 19वें ओवर में लॉकी की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। एक समय 10 ओवर में 47 रन के ऊपर अपने चार विकेट खो चुकी लखनऊ की टीम ने अंतिम ओवर में 111 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इस दौरान क्रुणाल ने भी 13 गेंदों में 21 रनों की उपयोगी पारी खेली।
चमीरा ने दिलाई लखनऊ को शुरुआती सफलता
मार्क वुड अगर फ़िट होते तो निश्चित तौर पर चमीरा टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं करते, लेकिन चमीरा ने इस मौके का भरपूर फ़ायदा उठाया। चमीरा ने पहले ओवर मे शुभमन और अपने दूसरे ओवर में विजय शंकर का विकेट लेकर मैच के रूख को अपनी टीम की तरफ़ मोड़ दिया।
हालांकि इसके बाद हार्दिक और वेड के बीच अच्छी साझेदारी पनप गई। दस गेंदों के अंतराल के बीच आउट होने से पहले दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी भी कर ली, लेकिन टाइटंस को अभी भी मैच को अंज़ाम तक पहुंचाने के लिए किसी बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी। टाइटंस की इस ज़रूरत को पूरा तेवतिया ने किया, जिन्हे टाइटंस ने इस नीलामी नौ करोड़ रुपए में ख़रीदा था। तेवतिया ने मिलर के साथ स्कोर बोर्ड पर 5वें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। तेवतिया ने बिश्नोई और हुड्डा की कुल 15 गेंदों का सामना किया जिस पर उन्होंने ताबड़तोड़ 30 रन बना डाले। अंत में अभिनव भी दबाव में बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर ही लगातार दो चौके जड़कर उन्होंने मैच को टाइटंस की झोली में डाल दिया। जिसके बाद तेवतिया ने विजयी चौका लगाते हुए टाइटंस की जीत पर मुहर लगा दी।
देवारायन मुथू ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.