सिक्स हिटिंग के लिए शारीरिक के साथ-साथ मानसिक मज़बूती भी ज़रूरी: टिम डेविड
'अगर आप मन से स्पष्ट नहीं हैं तो इससे आपके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा'
टिम डेविड के तूफ़ान में भी हैदराबाद ने अपना सफ़र नहीं थमने दिया, राहुल-उमरान का चमकदार प्रदर्शन
मुंबई पर सनराइज़र्स की जीत ने उनके लिए अभी भी प्लेऑफ़ की एक छोटी सी खिड़की खोले रखी हैकुछ तो है जो टिम डेविड को एक अलग बल्लेबाज़ बनाता है। एक तो उनकी लंबाई है और दूसरी यह कि वह क्रीज़ के भीतर काफ़ी मज़बूती से खड़े होते हैं। इसके अलावा उनकी बैट-स्पीड और हाथ और आंखों के बीच तालमेल भी बहुत अच्छा है।
जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने सवा आठ करोड़ रुपये में ख़रीदा था तो कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। लेकिन जब उन्हें सिर्फ़ दो मौक़े देकर बाहर बैठा दिया गया तो सबको आश्चर्य हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस प्रबंधन को पर्याप्त मौक़े देने के लिए जाना जाता है, लेकिन डेविड के मामले में ऐसा नहीं हुआ तो और अजीब लगा।
डेविड ने मैदान से बाहर रहते हुए अपनी तैयारी को जारी रखा। उन्होंने कहा, "मैं बाहर था तो मैंने अपने समय का भरपूर इस्तेमाल ट्रेनिंग में किया। मैंने जिम और नेट्स पर समय बिताया और किसी भी मौक़े के लिए तैयार रहा। यह परिस्थितियों से अनुकूल होने का भी समय था।"
डेविड को मौक़ा एक महीने बाद मिला जब मुंबई प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो गई थी। उन्होंने इसका पूरा फ़ायदा उठाया और कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में तो उन्होंने मुंबई को मैच में वापस ला दिया।
वह कहते हैं, "मैं नेट्स पर बहुत समय बिताता हूं और छक्के मारने का अभ्यास करता हूं। यह सब गेंदबाज़ पर दबाव बनाने का खेल है। अगर आप मैच की परिस्थितियों को समझकर गेंदबाज़ पर दबाव बनाते हैं तो चीज़ें आपके पक्ष में जाएगी। इसके अलावा आपको अपने कौशल पर विश्वास रखना होगा।"
इसके लिए मानसिक तैयारी के प्रश्न पर डेविड ने कहा, "सिक्स हिटिंग के लिए आपको मन से मज़बूत और स्पष्ट होना होता है। अगर आप स्पष्ट नहीं हैं तो इससे आपके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। अगर आपको अपनी प्रक्रिया पर भरोसा है तो आप सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाएंगे।"
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.