News

'वाह डीके वाह'! दिनेश कार्तिक की एक और असाधारण फ़िनिशिंग टच

राजस्थान रॉयल्स के विजय रथ को रोकने वाली कार्तिक की नाबाद पारी का हमारे कॉमेंट्री पर विवरण के मुख्य अंश

कार्तिक ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली  BCCI

राजस्थान रॉयल्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने आए तब 87 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी और टीम को 45 गेंदों में 83 रनों की ज़रूरत थी। वहां से 23 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी टीम को जिताने में अहम रही और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी ख़िताब दिया गया।

Loading ...

आइए देखते हैं कि ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पर उनके द्वारा लगाए गए शॉट्स का विवरण कैसे किया गया।

13.3 5nb अश्विन, कार्तिक को, (नो बॉल) चार रन

इस बार लेग स्टंप के बाहर खराब लेंथ गेंद, उसे पैडल स्वीप कर दिया शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से, नो बॉल भी है ओवरस्टेपिंग का

13.3 अश्विन, कार्तिक को, छह रन

फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया डीके ने और स्टंप की लाइन की फुल गेंद को स्लॉग कर दिया लांग ऑन के ऊपर से

13.4 अश्विन, कार्तिक को, छह रन

वाह डीके वाह, अश्विन जैसे गेंदबाज़ को आप ही मार सकते हो, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को इस बार गेंदबाज़ के ऊपर से खेल दिया चार रन के लिए, शानदार स्ट्रेट ड्राइव

13.6 अश्विन, कार्तिक को, चार रन

इस बार रिवर्स स्वीप किया बाहर की फुल लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्डमैन और प्वाइंट के गैप में और चौका निकाला, एक और मास्टरस्ट्रोक कार्तिक का

14.2 सैनी, कार्तिक को, चार रन

वाह, वाह, वाह कार्तिक, पैरों पर गेंद किया था, लोअर और स्लोअर फुलटॉस, उसे पढ़ लिया कार्तिक ने और फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर

14.3 सैनी, कार्तिक को, चार रन

इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लोअर फुलटॉस गेंद को घसीट कर पैडल स्वीप किया डीप फाइन लेग के दायीं ओर चौके के लिए

18.4 पी कृष्णा, कार्तिक को, चार रन

लेग साइड में डीप में कोई फील्डर नहीं था और उसे ही देखकर एक दिमागदार शॉट खेला कार्तिक ने, ऑफ स्टंप से बाहर की गुड लेंथ गेंद को एक्रॉस गए और उसे खेल दिया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग और मिडविकेट के बीच गैप में चौके के लिए, अब बस सात रन की जरूरत आरसीबी को

18.5 पी कृष्णा, कार्तिक को, चार रन

फिर से चौका, आज कार्तिक अलग ही दुनिया के नजर आ रहे हैं, बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद थी, ऑफ कटर, स्टंप की लाइन में, उसे पुल कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, वहां कोई फील्डर नहीं था तो आसानी से चौका मिल जाएगा, फील्ड से खेल रहे हैं कार्तिक

Dinesh KarthikRajasthan RoyalsRoyal Challengers BengaluruRR vs RCBIndian Premier League