आशीष नेहरा : एक तेज़ गेंदबाज़ को ख़रीदने पर होगी हमारी नज़र
गुजरात टाइटंस ने लॉकी फ़र्ग्युसन को कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड किया है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गतविजेता गुजरात टाइंटस के प्रमुख कोच आशीष नेहरा ने कहा है कि उनकी टीम आगामी नीलामी में एक तेज़ गेंदबाज़ को ख़रीदना चाहेगी। आईपीएल की नीलामी इस बार 23 दिसंबर को कोची में होने वाली है।
नेहरा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, "जीतने के बाद भी ज़रूरतों के अनुसार आपको कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। हमें एक तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत पड़ सकती है। छोटी नीलामी में आप ज़रूरत के आधार पर बदलाव करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने इतने खिलाड़ियों को रिलीज़ नहीं किया है तो हमें ज़्यादा (खिलाड़ियों की) ज़रूरत नहीं है। घरेलू खिलाड़ियों के दो-तीन स्थान बचे है। ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा (अपनी) पंसद का खिलाड़ी मिलेगा। नौ और टीमें हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि वह खिलाड़ी नीलामी में किस समय पर आता है।"
नेहरा की छत्रछाया और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले सीज़न में ख़िताब जीता।
नेहरा ने कहा, "हर साल आप बतौर एक टीम जीतना चाहते हैं। कोई यहां केवल भाग लेने नहीं आया है। विजेता केवल एक होगा लेकिन हार और जीत के बीच काफ़ी महीन अंतर होगा।"
गुजरात ने पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ और न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन को कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड किया।
नेहरा ने कहा, "गुरबाज़ एक अच्छे खिलाड़ी हैं और अब दूसरी फ़्रैंचाइज़ी में चले गए हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं लेकिन उन्हें आईपीएल में नहीं चुना जाता है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.