CSK vs KKR रिपोर्ट कार्ड : क्या राणा-रिंकू की साझेदारी से कोलकाता की उम्मीदें ज़िंदा हैं?
चक्रवर्ती-नारायण की फ़िरकी में फंसा चेन्नई, छह विकेट से मिली हार

रविवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेज़बान चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने ही अर्धशतक लगाए। 13 मैचों के बाद अंक तालिका में कोलकाता के 12 अंक हो गए हैं और उनके प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद अभी बाक़ी है। वहीं चेन्नई 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर ही है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
चेन्नई (B) - धीमी पिच पर डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने 31 रनों की साझेदारी की लेकिन स्पिनर्स के आते ही सिर्फ़ 12 रनों के भीतर चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू और मोईन अली के पास स्पिन गेंदबाज़ी की काट नहीं थी। मुश्किल पिच पर कॉन्वे ने 30 रन तो रवीन्द्र जाडेजा ने 20 रन जोड़े। शिवम दुबे ने तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और जाडेजा के साथ 68 रनों की साझेदारी की। 16वें ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन, 20 ओवर की समाप्ति तक 144 ही हो पाया।
कोलकाता (A) - कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही और रहमनउल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय सिर्फ़ 33 के स्कोर पर लौट गए। पावरप्ले के बाद आए स्पिन गेंदबाज़ों को कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने ज़िम्मेदारी और सूझ-बूझ के साथ खेला और दोनों ने 99 रनों की साझेदारी निभाई। रिंकू ने 3 छक्के और चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए तो कप्तान राणा ने 6 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। 15वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 117 का स्कोर, 18.3 ओवर तक 147 पर पहुंच गया और कोलकाता को जीत मिल गई।
गेंदबाज़ी
कोलकाता (A)- वरुण चक्रवर्ती ने आते ही गायकवाड़ और रहाणे को चलता किया तो 10वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने कॉन्वे का विकेट लिया। 11वें ओवर में सुनील नारायण ने रायुडू और मोईन अली दोनों को बोल्ड किया और आधी चेन्नई की टीम 72 रनों पर लौट चुकी थी। जाडेजा-दुबे की साझेदारी को वैभव अरोड़ा ने आख़िरी ओवर में तोड़ा। सुयश शर्मा सबसे महंगे रहे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। मुश्किल पिच पर गेंदबाज़ों ने 6 अतिरिक्त रन दिए।
चेन्नई (B)- दीपक चाहर ने पावरप्ले में सबसे पहले गुरबाज़ को चलता किया इसके बाद वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय भी ज़्यादा देर नहीं टिके। पांचवें ओवर तक चेन्नई को तीन क़ामयाबी मिल गई थी लेकिन इसके बाद मोईन अली, महीश थीक्षणा और जाडेजा में से कोई भी स्पिनर क़ामयाब नहीं हो सका और ना ही राणा-रिंकू की साझेदारी तोड़ पाया। तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना के हाथ भी कोई विकेट नहीं लगा। चेन्नई की ओर से 12 अतिरिक्त रन भी गए।
फ़ील्डिंग
कोलकाता (A)- वैभव अरोड़ा ने गायकवाड़ का कैच लपका तो जेसन रॉय ने लांग आफ़ पर रहाणे का कैच जाने नहीं दिया। रिंकू सिंह ने डीप स्क्वेयर लेग पर कॉन्वे का कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। चेन्नई के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 7 चौके और 5 छक्के ही लगा पाए।
चेन्नई (B)- तुषार देशपांडे ने गुरबाज़ का तो रवींद्र जाडेजा ने अय्यर का कैच लपकने में कोई ग़लती नहीं की। पथिराना ने जेसन रॉय का तो कैच पकड़ा लेकिन अहम समय पर नितीश राणा का कैच नहीं लपक सके। मोईन अली ने राणा-रिंकू की साझेदारी को तोड़ा और रिंकू को रन आउट किया। कोलकाता की ओर से चार छक्के और 13 चौके लगे।
रणनीति
चेन्नई (B)- शिवम दुबे की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में मथीशा पथिराना आए और उन्होंने कोशिश बहुत की लेकिन विकेट नहीं मिला। चेन्नई के स्पिनर्स खाली हाथ रहे और साझेदारी तोड़ने में भी नाकाम रहे और कप्तान धोनी की रणनीति भी काम नहीं आई।
कोलकाता (A)- सुयश शर्मा की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में अय्यर आए लेकिन उनका बल्ला ज़्यादा नहीं चला और दो चौकों के साथ 9 रनों का योगदान ही दे सके। कप्तान राणा ने अपने स्पिनर्स को सही समय पर लाते हुए उनका बख़ूबी इस्तेमाल किया और इसी वजह से कोलकाता रन रोकने में क़ामयाब रही।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.