आंकड़े झूठ नहीं बोलते : कोलकाता के फिरकीबाज़ों से धवन को रहना होगा बचकर
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच से जुड़े अहम आंकड़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सोमवार को अपने घर में पंजाब किंग्स से होना है। कोलकाता ओपनिंग की समस्या से जूझ रही है तो वहीं पंजाब पिछला मैच बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हारकर आ रही है। तो चलिए एक नज़र इस मैच से जुड़ें अहम आंकड़ों पर डालते हैं।
रबाडा पर भारी पड़ सकते हैं रॉय और रसल
कगिसो रबाडा पिछले मैच में तो नहीं खेले थे लेकिन अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच में खेलते हैं तो जेसन रॉय और आंद्रे रसल उन पर हावी हो सकते हैं। रॉय ने रबाडा के ख़िलाफ़ टी20 में किसी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से अपने चौथे सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 11 पारियों में 82 रन बनाए हैं लेकिन रबाडा ने उन्हें तीन बार आउट भी किया है।
इसके अलावा रबाडा के ख़िलाफ़ टी20 में रसल ने तीसरे सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने सात पारियों में 39 गेंद में 79 रन 203 के तीसरे सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
नारायण-चक्रवर्ती के सामने फंसते हैं धवन
दूसरी ओर शिखर धवन भी सुनील नारायण के ख़िलाफ़ फंसते नज़र आते हैं। नारायण के ख़िलाफ़ टी20 में उनका चौथा सबसे ख़राब स्ट्राइक रेट रहा है। नारायण के ख़िलाफ़ उन्होंने 17 पारियों में 81 गेंद में 114 के स्ट्राइक रेट से 92 रन ही बनाए हैं, जबकि दो बार आउट भी हो चुके हैं।
वहीं वरुण चक्रवर्ती ने धवन को तीन बार आउट किया है, जो आईपीएल में किसी बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस दौरान धवन पांच पारियों में 40 गेंद पर 42 रन ही बना सके हैं।
कोलकाता की ओपनिंग की दिक्कत
कोलकाता को इस सीज़न ओपनिंग की समस्या रही है। इस आईपीएल में सभी टीमों में उनका सबसे कम ओपनिंग का औसत रहा है। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज़ों ने 10 पारियों में मात्र 20 के औसत से 200 रन बनाए हैं, वहीं 2023 में सबसे अधिक सात ओपनिंग जोड़ियों का भी कोलकाता ने इस्तेमाल किया है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.