कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने कैसे छीना गुजरात टाइटंस के जबड़े से मैच
रिंकू के लगातार पांच छक्कों ने मुक़ाबले का रुख़ मोड़ दिया

रविवार की दोपहर का आग़ाज़ तो गुजरात टाइटंस के पक्ष में हुआ लेकिन शाम ढलते ढलते कोलकाता नाइट राइडर्स के भाग्य का सूर्योदय हो गया और यह मुमक़िन किया कोलकाता के सितारे रिंकू सिंह ने, जिन्होंने अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर एक अंसभव दिख रहे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। राशिद ख़ान की हैट्रिक की बदौलत कोलकाता को आख़िरी ओवर में 28 रन यानी कम से कम चार छक्कों और एक चौके की दरक़ार थी लेकिन रिंकू ने यश दयाल की अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़ दिए। इसी के साथ कोलकाता की टीम ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के ज़रिए उस ऐतिहासिक क्षण की तरफ़ चलते हैं।
आख़िरी ओवर का रोमांच
19.01 यश दयाल , उमेश को, 1 रन
धीमी गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल किया उमेश ने लेकिन लांग ऑन की दिशा में गई गेंद
19.02 यश दयाल , रिंकू को, छह रन
एक सिक्सर लग गया है, आगे भी लगेगा क्या बंधु, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारा गया है, कमाल का कनेक्शन हुआ है, गेंद उड़ते हुए जाएगी सीमा रेखा के पार
19.03 यश दयाल , रिंकू को, छह रन
सिक्सर नंबर दो लग गया है बंधु, लो फुलटॉस को फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में,कमाल का कनेक्शन फिर से, कुछ अलग होने वाला है, उड़न तश्तरी पर बैठी है गेंद, जाएगी आधे दर्जन रन के लिए
19.04 यश दयाल , रिंकू को, छह रन
सिक्सर नंबर चार लग गया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, एक्सट्रा कवर के ऊपर से मार दिया गया, कमाल का कनेक्शन, मैच बदल रहा है, माहौल बदल रहा है
19.05 यश दयाल , रिंकू को, छह रन
एक और सिक्सर मार दिया गया है, रिंकू क्या करने के मूड में हो भाई, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारा गया, क्या कमाल का कनेक्शन है, लपेट कर मारा गया है
गुजरात के सभी खिलाड़ी यश के पास हैं और उन्हें काफ़ी कुछ समझा रहे हैं
19.06 यश दयाल , रिंकू को, छह रन
इतिहास बना है यहां, क्या कर दिया है रिंकू ने, कमाल है रिंकू, धमाल है रिंकू, बेमिसाल है रिंकू, इस युवा लड़के ने ऐसा कुछ किया है कि यह लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं, रोंगटे खड़े हैं, ऑफ़ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, बोलर के सिर के ऊपर से लपेट कर मारा रिंकू ने, ऐतिहासिक कनेक्शन
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.