आंकड़े झूठ नहीं बोलते : घर में राजस्थान के ख़िलाफ़ चलता है मुंबई का सिक्का
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच से जुडे़ अहम आंकड़ें

मुंबई इंडियंस अपने घर वानखेड़े में इस बार राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी, लेकिन मुंबई जब घर में इस टीम के ख़िलाफ़ खेलती है तो कहानी जुदा होती है। एक बार फिर आईपीएल में ये दोनों टीम आमने-सामने हैं अब देखना होगा कि बाज़ी कौन मारता हैं, तो चलिए एक बार आंकड़ों को देखते हैं, क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।
मुंबई बनाम राजस्थान में मुंबई मारती है बाज़ी
मुंबई और राजस्थान के बीच जब भी मैच हुआ है यह रोमांचक मैच रहा है। 2008 से इन दोनों टीम के बीच 26 मैच हुए हैं, जहां पर मुंबई 14 जीती है तो 12 मैच राजस्थान जीती है। मुंबई जब इस टीम के ख़िलाफ़ घर में खेलती है तो सात में से चार मैच जीती है, लेकिन वानखेड़े में पिछले दो मैच राजस्थान के नाम हुए हैं।
स्कोर का बचाव करने में राजस्थान है माहिर
इस सीज़न में राजस्थान स्कोर का बचाव करने में माहिर दिखी है और वह अभी तक पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक भी मैच नहीं हारी है, यानि उन्होंने सभी चारों मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीते हैं। आईपीएल 2022 से यह लक्ष्य का बचाव करते हुए दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, जहां 65 प्रतिशत बार ऐसा हुआ है।
इनके बस की बात नहीं डीआरएस का इस्तेमाल
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दो ही ऐसी बदकिस्मत टीम हैं जो अभी तक डीआरएस का फ़ायदा नहीं उठा पाई हैं। डीआरएस के मामले में प्रतिशत को देखते हुए यह दोनों ही टीम अभी तक बहुत पीछे चल रही हैं।
इन मैचअप पर ध्यान देना होगा
रोहित शर्मा अभी तक ट्रेंट बोल्ट के सामने चार बार आउट हुए हैं लेकिन उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं। वहीं संदीप शर्मा के आगे रोहितचार बार आउट हुए हैं और स्ट्राइक रेट केवल 88 का रहा है। इशान किशन भी बोल्ट के सामने तीन बार आउट हुए हैं और स्ट्राइक रेट केवल 88 का रहा है। संदीप ने सूर्यकुमार को भी तीन बार आउट किया है और उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 107 का रहा है। जॉस बटलर की बात करें तो जोफ़्रा आर्चर के आगे वह 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं लेकिन दो ही बार आउट हुए हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.