आंकड़े झूठ नहीं बोलते: नारायण के ख़िलाफ़ कोहली और डुप्लेसी का बल्ला शांत रहता है
बेंगलुरु और कोलकाता के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। बेंगलुरु फ़िलहाल अंक तालिका में सात मैचों में चार जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं कोलकाता की टीम को सात मैचों सिर्फ़ दो जीत के साथ आठवें स्थान पर हैं। आइए देखते हैं कि दोनों टीमों से जुड़े आंकड़ें कौन-कौन सी कहानी बयां कर रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं नारायण
फ़ाफ़ डुप्लेसी ने टी20 में जितने भी गेंदबाज़ों का सामना किया है, उनमें से सुनील नारायण के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम है। डुप्लेसी ने 14 पारियों में नारायण के 67 गेंदों का सामना किया और 70 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 47 रन बनाए हैं। सिर्फ़ यही नहीं विराट कोहली का बल्ला भी नारायण के ख़िलाफ़ शांत ही रहता है। कोहली ने टी20 में नारायण के 141 गेंदों में सिर्फ़ 137 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्हें 2 बार आउट भी होना पड़ा है।
उमेश भाई से सावधान रहिए मैक्सवेल भैया
टी20 में ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक उमेश यादव के ख़िलाफ़ सात पारियों में 28 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ़ 31 रन बनाए हैं और उन्हें इसके लिए चार बार आउट होना पड़ा है। मैक्सवेल ने अब तक टी20 में जिस भी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ 30 रन बनाए हैं, उनमें से उमेश के ख़िलाफ़ मैक्सवेल का औसत (7.8) सबसे ख़राब है।
इसके अलावा सिर्फ़ इस आईपीएल सीज़न की बात करें तो 6 पारियों में से पांच बार मैक्सवेल स्पिनरों के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। कोलकाता के पास उमेश तो हैं ही और साथ में एक शानदार स्पिन तिकड़ी भी है।
आईपीएल 2023 का सबसे कमज़ोर और सबसे ताक़तवर पेस अटैक
इस सीज़न बेंगलुरु के तेज़ गेंदबाज़ विकेट लेने की फ़ेहरिश्त में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 8.8 की इकॉनमी से रन देते हुए 38 विकेट झटके हैं। दूसरे किसी भी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने अब तक 30 से अधिक विकेट हासिल नहीं किया है। वहीं कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ इस लिस्ट मे सबसे नीचे हैं। उन्होंने सात मैचों में 11.6 की इकॉनमी से रन ख़र्च करते हुए सिर्फ़ 11 विकेट लिए हैं।
स्पिन के ख़िलाफ़ विराट प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं कोहली
आईपीएल 2023 में विराट ने स्पिनरों के 86 गेदों का सामना करते हुए सिर्फ़ 89 रन बनाए हैं और इसके लिए उन्हें चार बार आउट होना पड़ा है। वह औसतन हर 12.3 गेंद पर स्पिनरों के ख़िलाफ़ एक चौका लगाते हैं जो काफ़ी कमज़ोर आंकड़ा है। कम से कम 75 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में विराट का स्पिनरों के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट(104) सबसे ख़राब है। दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 116 का है।
रिंकू भैया की निरंतरता
इस सीज़न सात मैचों में रिंकू सिंह ने 58.3 की औसत से 233 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 157 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। 7 से 15 ओवर के बीच वह 39.5 की औसत और 110 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं। हालांकि 16 से 20 ओवर के बीच वह 203 के स्ट्राइक रेट और 77 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हैं। अंतिम ओवर में तो वह औसतन हर 3.2 गेंद पर एक बाउंड्री मारते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.