Features

आंकड़ें झूठ नहीं बोलते : सैमसन का बल्ला रहेगा शमी और राशिद पर हावी

चहल से रहेंगे हार्दिक सावधान तो यशस्वी की नज़र होगी ऑरेंज कैप पर

राजस्थान और गुजरात दोनों ही चाहते हैं अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना  BCCI

आईपीएल 2023 के 48वें मैच में जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ होगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला चल सकता है शमी और राशिद के ख़िलाफ़ तो युज़वेंद्र चहल को रहना होगा डेविड मिलर से सावधान, ये हम नहीं बल्कि आंकड़े बोल रहे हैं, क्योंकि आंकड़ें झूठ नहीं बोलते।

Loading ...

बटलर को रहना होगा राशिद से सावधान

सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर हमेशा से ही राशिद ख़ान की स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। आईपीएल की 11 पारियों में राशिद ने उन्हें चार बार आउट किया है और राशिद के ख़िलाफ़ बटलर की औसत सिर्फ 12.5 ही रही है।

सैमसन रहेंगे शमी और राशिद पर हावी

इन दिनों बेहतरीन फ़ॉर्म में दिखाई दे रहे मोहम्मद शमी को संजू सैमसन से तगड़ी चुनौती मिल सकती है। सैमसन, शमी के ख़िलाफ़ 186 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, वहीं शमी सिर्फ़ एक ही बार सैमसन का विकेट ले पाए हैं। सैमसन ने 8 पारियों में शमी के ख़िलाफ़ 54 रन बनाए हैं। वहीं राशिद की गेंदबाज़ी पर सैमसन 109 की औसत से रन बनाते हैं और 12 पारियों में 109 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं सैमसन ने एक पारी में सबसे ज़्यादा चार छक्के उन्हीं की गेंदों पर लगाए हैं। जबकि राशिद, सैमसन का सिर्फ़ एक बार ही शिकार कर पाए हैं।

चहल बनेंगे हार्दिक के लिए चुनौती

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को युज़वेंद्र चहल की गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। चहल ने 11 पारियों में तीन बार हार्दिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया है और हार्दिक उनके ख़िलाफ़ 16 की औसत से ही रन बना पाते हैं। हालांकि डेविड मिलर को चहल की गेंदबाज़ी खेलने में ज़्यादा परेशानी नहीं आती है और वह 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

हेटमायर की परीक्षा ले सकते हैं शमी और राशिद

शमी और राशिद ने शिमरॉन हेटमायर को चार बार आउट करने में सफलता हासिल की है। साथ ही शमी की स्विंग होती गेंदों के सामने हेटमायर सिर्फ़ 9.5 की औसत से ही रन बना पाए हैं।

पड़िक्कल के लिए ख़तरा हैं हार्दिक और राशिद

बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल को सबसे ज़्यादा तीन बार राशिद ने चलता किया है और उनकी गेंदों पर पड़िक्कल का बल्ला भी ख़ामोश हो जाता है यानी वो सिर्फ़ छह के औसत से रन बना पाते हैं। साथ ही हार्दिक पंड्या की गेंदों पर पड़िक्कल का स्ट्राइक रेट 64 का है जो अन्य गेंदबाज़ों की तुलना में सबसे कम है।

यशस्वी जायसवाल पर रहेगी सभी की नज़रें

पिछले मैच में शानदार शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल के बल्ले से गुजरात के गेंदबाज़ों को सावधान रहना होगा। अब तक खेली गई 9 पारियों में यशस्वी 428 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप के दावेदारों में शीर्ष पर मौजूद फ़ाफ़ डुप्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। साथ ही आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा 74 बाउंड्री उन्हीं के बल्ले से निकली है।

16 अप्रैल को अहमदाबाद में इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। रोचक बात ये है कि आईपीएल 2022 से लगातार सबसे ज़्यादा 212 छक्के राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने ही लगाए हैं, लिहाज़ा दोनों टीमें ज़्यादा से ज़्यादा छक्के लगाकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश में होगी।

Jos ButtlerRashid KhanMohammed ShamiYuzvendra ChahalDavid MillerShimron HetmyerHardik PandyaYashasvi JaiswalGujarat TitansRajasthan RoyalsPBKS vs MIRR vs MIGT vs RRIndian Premier League