पृथ्वी शॉ और उनकी रोलर कोस्टर राइड
दिल्ली ने जब 2022 में शॉ को रिटेन किया था तब उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाज़ से काफ़ी उम्मीदें थीं
ऐरन: शिवम दुबे को आउट करना है तो अक्रॉस द ऑफ़ तेज़ हार्ड लेंथ डालें
IPL 2024 में विशाखापटनम में खेले जाने वाले 13वें मुक़ाबले DC v CSK का प्रीव्यू वरुण ऐरन के साथपृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत के साथ उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के IPL सीज़न में रिटेन किया था। शॉ के भीतर क्षमता है और इसकी तस्दीक दिल्ली के होम ग्राउंड विशाखापटनम में लगी होर्डिंग्स और पोस्टरों पर मौजूद शॉ की तस्वीर भी कर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मैच की पूर्व संध्या पर शॉ बल्लेबाज़ी के अभ्यास के दौरान पूरी तरह से लय में नज़र आ रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें पैरों पर गेंद मिली उन्होंने उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर की दिशा दिखा दी।
हर खिलाड़ी के करियर में उतार चढ़ाव के दौर आते हैं लेकिन इस बीच खिलाड़ी इसका कोई हल ज़रूर निकाल लेते हैं। हालांकि शॉ के साथ फ़िलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है कि उन्होंने वो लय प्राप्त कर ली है जो उनके लिए ज़रूरी है।
पिछली 14 IPL पारियों में उनके नाम सिर्फ़ एक अर्धशतक है। पिछले सीज़न के बीच में ही उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था। इसके बाद वह इंग्लैंड गए और नॉर्थम्पटनशायर के लिए उन्होंने 244 रनों की पारी भी खेली। घरेलू सीज़न में उनसे काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन घुटने की इंजरी ने ख़ुद को साबित करने का उनसे यह अवसर छीन लिया।
शनिवार को रिकी पोंटिंग ने कहा कि शॉ पिछले कुछ सप्ताह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह प्लेइंग इलेवन में चयनित होने के दावेदार भी हैं। पोंटिंग ने कहा कि अगर शॉ नेट्स में प्रभावित करते हैं तो वह ज़ाहिर तौर पर चेन्नई के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में चयनित हो सकते हैं।
शॉ के बजाय दिल्ली ने आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज़ रिकी भुई को पहले दो मैचों में मौक़ा दिया। भुई को शॉ पर तरजीह देने के पीछे टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने यही कारण गिनाया कि टीम में मध्य क्रम में जगह खाली है और भुई इस स्थान को भरने के लिए बेहतर विकल्प हैं।
हालांकि भुई भी पहले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए लेकिन पोंटिंग का मानना है कि भुई टूर्नामेंट में आगे अपनी छाप छोड़ने में ज़रूर सफल होंगे।
बड़े खिलाड़ी चुनौतियों को ख़ुद के खेल में सुधार करने के लिए अवसर के तौर पर देखते हैं। शॉ को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि वह अभी सिर्फ़ 24 वर्ष के हैं और उनके पास काफ़ी समय भी है। लेकिन इतना तो तय है कि शॉ और बेहतर करने के लिए मेहनत भी कर रहे हैं।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.