DC ने RR के लिए 'समस्याएं' पैदा करने के लिए कुलदीप को रोके रखा
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर ने टीम के लिए डेथ में मैच बदलने वाला ओवर किया

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ दिल्ली में एक बड़े स्कोर वाले मैच में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बड़ा अंतर साबित हुए। उनके 25 रन देकर दो विकेट के स्पेल ने उनकी टीम को अंक तालिका में नंबर पांच पर पहुंचा दिया और वह खु़द भी प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीते।
222 रनों का पीछा करते हुए RR के पास 18वें ओवर तक मैच जीतने का मौक़ा था, जहां पर उनको 18 गेंद में 41 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन कुलदीप ने दो विकेट लिए और केवल चार रन दिए जहां से मैच DC के पाले में गिर गया।
कुलदीप ने मैच के बाद कहा, "गुड लेंथ पर बॉल करना बहुत अहम है। जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हो तो यही चुनौती होती है, ख़ासतौर से तब जब आप जानते हो कि पावर हिटर्स आने वाले हैं। मैंने डॉनोवन फ़रेरा को देखा है जब मैं उनके ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका में खेला था। मैं जानता था कि वह बैकफु़ट का खिलाड़ी है, तो बस मैंने उनको वहीं पर दूर रखने की कोशिश की। उनके ख़िलाफ़ यही मेरा प्लान था और मैंने उनको पहली गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद बस मैं अपनी गति और लेंथ पर विश्वास जता रहा था।"
18वें ओवर में कुलदीप ने फ़रेरा को एलबीडब्ल्यू कर ही दिया था, लेकिन पहले मैदानी अंपायर और रिव्यू लेने के बाद भी फ़ैसला फ़रेरा के हक़ में चला गया लेकिन कुलदीप ने इसी ओवर की आख़िरी गेंद पर आर अश्विन के हाथों कैच कराकर उनको पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में मात्र 21 रन ही दिए, जिससे RR लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ा पीछे हो गई।
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि प्लान यही था कि RR के दायें हाथ के बल्लेबाज़ों को देखते हुए उनका एक ओवर बचाना था, क्योंकि फ़रेरा और रॉवमन पॉवेल को डेथ ओवरों में आना था।
पंत ने कहा, "सोच यही थी कि रॉवमन और फ़रेरा की वजह से हम उसका एक ओवर बचाना चाहते थे। हम कुलदीप के साथ यह चांस लेना चाहते थे क्योंकि हम जानते थे कि ये खिलाड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। और हमेशा की तरह कुलदीप ने करके दिखाया, यह देखकर अच्छा लगा।"
कुलदीप के ओवर के बाद RR के लिए आख़िरी दो ओवर में बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी, पंत ने कहा कि DC के तेज़ गेंदबाज़ों ने सटीक यॉर्कर्स डाली। रसिख सलाम ने 19वें ओवर में केवल चार रन दिए। उन्होंने पॉवेल को तीन डॉट बॉल भी डाली, जबकि आख़िरी ओवर में मुकेश कुमार ने अपना दूसरा विकेट लिया।
पंत ने कहा, "ख़ासतौर से बाद में जिस तरह से तेज़ गेंदबाज़ों ने यॉर्कर्स डाली वह टर्निंग प्वाइंट था। मुझे लगता है कि यही पॉज़िटिव है क्योंकि जिस तरह से तेज़ गेंदबाज़ी जा रही है और जिस तरह से टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, हर दिन गेंदबाज़ पॉज़िटिव लेकर आ रहे हैं और यह देखकर अच्छा लग रहा है।"
दिल्ली गेंदबाज़ों के लिए इस सीज़न मुश्किल मैदान रहा है, यहां हुए चारों मैचों में पहली पारी में 220 रन से अधिक बने हैं। DC का RR के ख़िलाफ़ 221 रन का स्कोर इन चारों में सबसे कम था। कुलदीप ने कहा, "एक गेंदबाज़ के तौर पर दबाव हमेशा आप पर होता है। आप अपनी लेंथ और लाइन में मिश्रण करने की कोशिश करते हो। यहां पर विकेट लेने के बहुत मौक़े हैं और यही मैंने किया था। आपको गेंद करने के लिए स्मार्ट होना होता है और बल्लेबाज़ों को पढ़ना होता है। अपनी ताक़त पर लौटना बेहतर है और खु़द पर विश्वास करना भी।"
DC मंगलवार को मिली जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। वहीं तीसरे नंबर पर स्थित चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके भी 12 अंक हैं, जबकि इसी अंक के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.