Features

क्या नई दिख रही SRH के पास भाग्य बदलने वाले लोग हैं?

विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट तगड़ी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों से होगी बहुत अधिक की उम्मीद

SRH की टीम में हुए हैं कई बदलाव  AFP/Getty Images

पिछले साल SRH का प्रदर्शन

Loading ...

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को पिछले सीज़न केवल आठ प्वाइंट ही मिले थे और केवल चार जीत के साथ उन्होंने सीज़न का अंत आख़िरी स्थान पर रहते हुए किया था।

SRH की IPL 2024 में टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ऐडन मारक्रम*, मयंक अग्रवाल, हाइनरिक क्लासेन*, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, उपेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फ़िलिप्स*, वानिंदु हसरंगा*, मार्को यानसन*, शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश सिंह, फज़लहक फ़ारुकी*, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन, जठवेध सुब्रामण्यम, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट

*विदेशी खिलाड़ी

खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता

SRH के सभी खिलाड़ी सीज़न की शुरुआत से ही उपलब्ध होंगे तो यह उनके लिए चिंता का विषय नहीं है।

इस साल SRH के लिए नया क्‍या?

SRH के लिए सीज़न और कप्तान दोनों नया होगा। ऐडन मारक्रम ने भले ही लगातार दो सीज़न SA20 लीग में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाया है, लेकिन फ़्रेंचाइज़ी ने लगातार तीन सीज़न की निराशा के बाद पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है। कमिंस को उन्होंने अपनी रिकॉर्ड साइनिंग के तौर पर ख़रीदा था। पिछले साल कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का ख़िताब जीता था। हालांकि, किसी बड़ी टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार कमिंस कप्तानी करते दिखेंगे।

SRH ने वानिंदु हसरंगा को भी साइन किया है जो टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं और उनके लिए उन्हें केवल 1.5 करोड़ रूपये ही खर्च करने पड़े थे। वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ अहमद के साथ ही वह तीसरे स्पिन ऑलराउंडर होने वाले हैं। डेनिएल वेटोरी ने भी हेड कोच के रूप में ब्रायन लारा की जगह ले ली है। तीन सीज़न में वह टीम के तीसरे हेड कोच होंगे।

अच्छा क्या: मज़बूत विदेशी दल

विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प की बात आती है तो SRH की टीम में बहुत गहराई है। ट्रैविस हेड, हाइनरिक क्लासेन, ग्लेन फ़िलिप्स और मारक्रम बल्लेबाज़ी के विकल्प होंगे तो वहीं कमिंस, हसरंगा और मार्को यानसन ऑलराउंडर के विकल्प होंगे। फज़लहक़ फ़ारुकी के रूप में एक अच्छा तेज़ गेंदबाज़ भी मौज़ूद है।

ख़राब क्या: भारतीय खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी

SRH के पास ऐसा भारतीय स्पिनर नहीं दिख रहा है जिसके ऊपर वे विकेट लेने के लिए निर्भर हो सकें और ऐसे में उन्हें अपना एक विदेशी खिलाड़ी का स्थान हसरंगा के लिए इस्तेमाल करना पड़ सकता है। वाशिंगटन पावरप्ले में प्रभावी गेंदबाज़ हैं और शाहबाज़ अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी एक IPL सीज़न में आठ से अधिक विकेट नहीं लिए हैं।

मयंक मर्कंडेय ने पिछले सीज़न 10 मैचों में 12 विकेट लिए थे और सनराइजर्स के लिए अहम हो सकते हैं। उन्हें मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ों से भी निरंतरता की उम्मीद होगी। पिछले सीज़न इनमें से कोई भी 300 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था।

शेडयूल पर एक नज़र

फ़िलहाल काफी कम मैचों के शेड्यूल घोषित किए गए हैं और इसमें सनराइजर्स होम और अवे मैचों के साथ शुरुआत करने वाली है। पहले वे कोलकाता की ट्रिप करेंगे और फ़िर मुंबई इंडियंस को होस्ट करेंगे। इसके बाद वे गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएंगे और फ़िर वापस डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ होम मैच खेलेंगे।

Aiden MarkramPat CumminsWanindu HasarangaWashington SundarShahbaz AhmedSunrisers HyderabadIndian Premier League

अभिमन्यू बोस ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं