News

गौतम गंभीर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर

2022 और 2023 के आईपीएल सीज़न में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता की टीम वापसी की राह तलाश रही है

केकेआर के फ़ैंस काफ़ी समय से गंभीर की वापसी का इंतज़ार कर रहे थे  BCCI

गौतम गंभीर की ही कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब जीता था। अब गंभीर एक बार फिर से कोलकाता की टीम से जुड़ रहे हैं। वह मेंटॉर के तौर पर कोलकाता की टीम में वापसी कर रहे हैं।

Loading ...

गंभीर ने एक बयान में कहा, "मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और कई चीजे़ें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन यह एक अलग एहसास है। अब पूरा मामला वहीं पर वापस आ गया है जहां से सब कुछ शुरू हुआ था। आज जब मैं एक बार फिर बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे दिल एक बार फिर से एक अलग तरह की चाह है।"

गंभीर ने एक क्रिकेटर के तौर पर साल 2011 में कोलकाता की टीम के साथ जुड़े थे। इसके बाद वह 2017 तक टीम में बने रहे। इस दौरान कोलकाता की टीम ने पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई किया और दो बार चैंपियन भी बनी। 2014 में उनकी टीम चैंपियंस लीग टी20 के फ़ाइनल में भी पहुंची थी।

टीम के सह-मालिक शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "गौतम हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहे हैं और अब वह एक मेंटॉर के तौर पर हमारी टीम में वापसी कर रहे हैं। उनकी बहुत कमी खलती थी और अब हम सब चंदू (चंद्रकांत पंडित) सर और गौतम की मदद से टीम के अंदर कभी न हार मानने वाली भावना पैदा करने का इंतज़ार कर रहे हैं।"

फ़िलहाल कोलकाता की टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित हैं। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ़ में अभिषेक नायर (सहायक कोच), जेम्स फ़ॉस्टर (सहायक कोच), भरत अरूण (गेंदबाज़ी कोच) हैं।

कोलकाता की टीम 2008 से आईपीएल के हर सीज़न का हिस्सा रही है। 2021 में उनकी टीम फ़ाइनल में भी पहुंची थी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद के दो सीज़नों में कोलकाता का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों सीज़न में वे सातवें पायदान पर थे।

इससे पहले गंभीर सांसद होने के अलावा क्रिकेट कॉमेंटटर की भूमिका भी निभा रहे थे। इसके अलावा वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे।

Gautam GambhirChandrakant PanditKolkata Knight RidersIndia