News

स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को कोहली का जवाब

कोहली ने कहा कि वास्तविकता अंदाज़ा वही लगा सकता है जिसने लंबे समय तक क्रिकेट खेली हो

24 गेंद रहते कोहली और जैक्‍स ने दिलाई अपनी टीम को जीत  AFP/Getty Images

गुजरात टाइटंस (GT) के विरुद्ध 44 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Loading ...

कोहली ने अब IPL में कुल सात सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए हैं, हालांकि ख़ुद कोहली के लिए यह उपलब्धि उतना मायने नहीं रखती है। वहीं स्पिनर्स के विरुद्ध उनके कम स्ट्राइक रेट को लेकर भी उन्होंने यही कहा कि यह चिंता करने योग्य बात नहीं है।

इस मैच में बल्लेबाज़ी शुरू करने से पहले कोहली ने इस सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 161.62 और स्पिनर्स के विरुद्ध 123.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

कोहली ने कहा, "स्पिन के ख़िलाफ़ मेरे स्ट्राइक रेट के बारे में वही लोग बात करते हैं जिन्हें इस तरह की बातें करने में आनंद आता है। लेकिन मेरा ध्यान हमेशा टीम को जीत दिलाने पर ही होता है। कॉमेंट्री बॉक्स से बोलना आसान होता है। लोग अपने विचार और पूर्वाग्रह प्रकट कर सकते हैं लेकिन जिन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेली है, वही इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मैदान में क्या घटित हो रहा है।"

RCB दो अंक अर्जित करने के बाद भी अंक तालिका में अंतिम पायदान पर बनी हुई है। हालांकि पहले आठ मैच में सिर्फ़ एक मैच जीतने वाली RCB के लिए सकारात्मक पहलू यही है कि अब उसके खाते में लगातार दो जीत हैं।

कोहली ने कहा, "हम अपने आत्म सम्मान के लिए खेलना चाह रहे थे। हमारा ध्यान इसी पर था कि हम मैदान में जाकर उसी तरह का खेल खेलें जैसा हम खेलना चाहते हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो हम अधिक आक्रामकता के साथ खेल रहे थे। गेंदबाज़ अधिक निर्भीकता का परिचय दे रहे थे, फ़ील्डर ख़ुद को बाउंड्री लाइन पर झोंक दे रहे थे। हम इसी तरह का खेल खेलते आए हैं। हालांकि पिछले दो मैचों को छोड़कर इस टूर्नामेंट में अधिकांश समय हम अपने स्तर का खेल नहीं खेल पाए।"

"हम इसे आगे जारी रखना चाहते हैं। चेंजिंग रूम में माहौल भी अच्छा है। एक क्रिकेट के तौर पर हमारे पास आत्मसम्मान होना ज़रूरी है और इसके साथ ही हमें यह भी समझना होगा कि हम इस स्तर पर क्यों खेल रहे हैं। और उन प्रशंसकों के प्रति भी जो हर मोड़ पर हमारा साथ देते आए हैं।

Virat KohliRoyal Challengers BengaluruGT vs RCBIndian Premier League