IPL 2024 : शमी के खेलने पर संदेह
वनडे विश्व कप के बाद से ही शमी क्रिकेट से दूर हैं

गुजरात टाइटंस को IPL का आगामी सीज़न मोहम्मद शमी के बिना खेलना पड़ सकता है। ESPNcricinfo को पता चला है कि शमी टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने टखने की सर्जरी करा सकते हैं, ऐसे में अगर वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर ना भी हों तब भी उन्हें अधिकतर मैच खेलने से वंचित रहना पड़ सकता है।
शमी वनडे विश्व कप फ़ाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। साउथ अफ़्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में शमी की वापसी की उम्मीद जताई गई थी लेकिन BCCI ने कहा था कि शमी की वापसी फ़िटनेस पर निर्भर करेगी। हालांकि ख़ुद शमी ने जनवरी में यह उम्मीद जताई थी कि वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी करेंगे लेकिन शमी का नाम टेस्ट श्रृंखला के दौरान दो बार चुनी गई टीमों में शामिल नहीं था।
शमी जनवरी महीने में स्पेशलिस्ट की सलाह लेने के लिए विदेश भी गए थे। शमी 22 जनवरी को BCCI द्वारा हैदराबाद में आयोजित अवार्ड्स समारोह में भी शामिल हुए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी अगले सप्ताह अपनी सर्जरी के संबंध में अंतिम फ़ैसला ले सकते हैं।
BCCI की मेडिकल टीम शमी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है लेकिन शमी बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मौजूद नहीं हैं जहां केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी रिहैब करते हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि शमी या BCCI ने शमी की रिकवरी के संबंध में गुजरात की टीम को जानकारी दी है या नहीं। BCCI और गुजरात दोनों ने ही हालिया समय में शमी को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.