क्या के एल राहुल RCB के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच में हिस्सा लेंगे ?
LSG के पिछले मैच में राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा थे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मंगलवार को होने वाले मैच में के एल राहुल की पूर्ण भागीदारी पर लखनऊ सुपर जायंट्स आख़िरी फ़ैसला देर से लेगा। राहुल ने शनिवार को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ घरेलू मैच में इम्पैक्ट सब के रूप में खेला था। LSG प्रबंधन चाह रहा था कि चोट से वापसी करते हुए राहुल पर ज़्यादा वर्कलोड न डाला जाए।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान राहुल को क्वाड्रीशेप इंजरी हुई थी। इस चोट के कारण वह पहले टेस्ट के बाद किसी भी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
पिछले साल भी राहुल को RCB के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में यही चोट लगी थी। इसके बाद राहुल ने इंग्लैंड जाकर सर्जरी भी करवाई थी और लंबे समय तक रिहैब किया था।
जब LSG के स्टैंड इन कप्तान निकोलस पूरन से राहुल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "पहले हम यह देखेंगे कि राहुल अभ्यास के दौरान क्या करते हैं।"
बेंगलुरु के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान राहुल विकेटकीपिंग से पूरी तरह दूर रहे। उन्होंने अभ्यास में सबसे पहले स्प्रिंट और मोबिलटी ड्रिल किया। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर काफ़ी ध्यान से उनके इस ड्रिल को देख रहे थे। इसके बाद राहुल ने विशेष रूप से स्वीप खेलते हुए अपने पूरे शरीर के मूवमेंट को चेक रहे थे। उनका ध्यान विशेष रूप से उनके बाएं हैमस्ट्रिंग पर था।
इसके बाद उन्होंने कुछ देर तक आराम किया और फिर चिन्नास्वामी की पिच का निरीक्षण किया, जिस पर काफ़ी घास थी। फिर उन्होने बल्लेबाज़ी अभ्यास के लिए पैड पहना और नेट बोलर्स के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया। पंद्रह मिनट तक बल्लेबाज़ी करने के बाद उन्होंने फिर से मोबिलिटी ड्रिल किया। इस अभ्यास सत्र के अंत में उन्होंने लैंगर के साथ काफ़ी देर तक बातचीत की।
जब पूरन से पूछा गया कि मैदान पर राहुल की अनुपस्थिति से टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा, तो उन्होंने कहा, " टीम संयोजन बदलना हमेशा कठिन होता है। हालांकि पिछले मैच में हमारी टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी काफ़ी मदद की। कभी-कभी जब आपका कप्तान उपलब्ध नहीं होता है, तो सभी सीनियर खिलाड़ी आपके साथ होते हैं और कप्तान की अनुपस्थिति को पूरा करने का प्रयास करते हैं।"
LSG की टीम को IPL 2024 में अब तक दो में से एक मैच में जीत मिली है। राहुल ने पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 15 रनों की पारी खेली थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.