आईपीएल 2024 : राजस्थान रॉयल्स के सहायक और तेज़ गेंदबाज़ी कोच बने शेन बांड
शेन बांड इससे पहले मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ी कोच थे

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शेन बांड को आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का सहायक और तेज़ गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। वह लसित मलिंगा की जगह लेंगे, जो दो सीज़न राजस्थान के साथ रहने के बाद मुंबई इंडियंस की ओर लौट चुके हैं। इससे पहले बांड मुंबई के कोच थे और उन्होंने 2015 से 2023 तक इस फ़्रैचाइज़ी को अपनी सेवाएं दते हुए उन्हें चार ख़िताब जिताए।
बांड ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, "मैं राजस्थान के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। उनके गेंदबाज़ी समूह में युवा और अनुभव का मिश्रण है और उनके साथ काम करने में मज़ा आएगा।"
अब बांड आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स के प्रमुख कोच भी नहीं रहेंगे। पिछले साल यह टीम क्वालिफ़ायर तक पहुंची थी। इससे पहले बांड 2012 से 2015 तक न्यूज़ीलैंड पुरूष टीम के गेंदबाज़ी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। वह 2018 से 2021 के बीच बीबीएल में सिडनी थंडर के भी कोच रह चुके हैं।
राजस्थान के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने कहा, "शेन आधुनिक समय के महान गेंदबाज़ों में से एक हैं और वह अपने साथ ढेर सारा अनुभव व ज्ञान लाते हैं। वह दिशानिर्देशन करने में सर्वश्रेष्ठ हैं। उनका आईपीएल कोचिंग अनुभव भी बहुत विशाल है। मैं फ़्रैंचाइज़ी में उनका स्वागत करता हूं और उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.