News

धवन के कंधे में लगी चोट, IPL से कम से कम सात दिनों के लिए बाहर

राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में धवन की अनुपस्थिति में सैम करन कप्तानी कर रहे थे

वसीम: राजस्थान की रणनीतियों ने आसान मैच को रोमांचक बना दिया

वसीम: राजस्थान की रणनीतियों ने आसान मैच को रोमांचक बना दिया

मुल्लांपुर में RR की PBKS पर जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र के साथ

पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगर ने पुष्टि की है कि शिखर धवन के कंधे में चोट लगी है और वह संभवतः एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय के लिए IPL से बाहर हो सकते हैं। पंजाब किंग्स का अगला मैच 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ है। उसके बाद उनकी अगली भिड़ंत 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ है। अगर धवन एक सप्ताह के लिए बाहर होते हैं, तो वह इन दोनों घरेलू मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।

Loading ...

मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ रोमांचक मुक़ाबले में PBKS को मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए संजय ने पहले कहा कि धवन "कम से कम दो दिनों" के लिए बाहर हो सकते हैं, और बाद में उन्होंने कहा कि वह "सात से दस दिन'' के लिए बाहर हो सकते हैं।

संजय ने कहा, "उनके कंधे में चोट है। इसी कारण से वह कम से कम दो दिनों के लिए बाहर हो सकते हैं। शिखर एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ हैं। साथ ही उनके पास ऐसी विकेटों पर खेलने का अच्छा-ख़ासा अनुभव है। उनका टीम में होना हमारे लिए बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण है।

अब हमें इंतेज़ार करना होगा और देखना होगा कि इलाज़ के बाद उन्हें ठीक होने में कितना समय लगता है। फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि वह कम से कम सात से दस दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं।"

धवन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ PBKS के टीम की कमान सैम करन के पास थी। जब करन टॉस करने आए तो यह थोड़ा सा चौंकाने वाला फ़ैसला लगा था, क्योंकि जितेश शर्मा ने सीज़न की शुरुआत से पहले चेन्नई में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था।

इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर संजय ने कहा, "नहीं.. नहीं..वह (जितेश) उप-कप्तान नहीं हैं। उन्होंने IPL की शुरुआत में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था। इसी कारण से लोग उन्हें टीम का उपकप्तान मानने लगे थे। सैम ने पिछले वर्ष भी टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन इस सीज़न उन्हें भारत आने में देरी हो गई थी। इसी वजह से हम उन्हें चेन्नई नहीं भेज सके और उनकी जगह पर जितेश को भेजा गया।

"ऐसा नहीं था कि जितेश कार्यवाहक कप्तान थे। हम बहुत स्पष्ट थे कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सैम करन कप्तानी करेंगे"

धवन ने IPL 2024 में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने पांच पारियों में 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन बनाए हैं। हालांकि एक बात यह भी है कि वह PBKS के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

धवन के सलामी जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो के भी बल्ले से रन नहीं निकले हैं। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ़ 96 रन बनाए हैं। साथ ही प्रभसिमरन सिंह (छह पारियों में 119 रन) और जितेश (छह पारियों में 106 रन) भी बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे हैं। कुल मिला कर PBKS का टॉप ऑर्डर रन नहीं बना रहे हैं, जो उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है।

शनिवार को धवन की जगह पर अर्थव तायड़े को टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाए। पावरप्ले के दौरान PBKS की टीम सिर्फ़ 38 रन ही बना पाई और अंत में उनकी टीम का कुल योग आठ विकेट के नुक़सान पर 147 रन थे।

संजय ने कहा, " निश्चित रूप से यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हालांकि ये सभी बल्लेबाज़ पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। हालांकि मुल्लांपुर में जिस तरह की विकेट है, वह भी इस तरह की बल्लेबाज़ी प्रदर्शन का एक कारण हो सकता है।"

Shikhar DhawanRajasthan RoyalsPunjab KingsPBKS vs RRIndian Premier League